maine kaha aaj khudse tum haste bahut ho ,
kiu gam chupa man-he-man rote bahut ho ,
maine bhi kaha fir ye sirf aakhon ki nami hai ,
or sawal sii zindagii kiu jabab kuch nahii hai ,
dudne pe bhagwan bhi mil jata h ye fir bhi ek kahani hai🙂 ,
zindagi dusro se acha khudme dundo bs itni sii baat btanii hai🖤💫....
-
Insta :- iamaakanshu_362
FB :- aakanshu sharma (xevil)
Live 📍 delhi
I'm so go... read more
Zamaana kya Kuch Nahi kheta ,
Gar maan le tho kya hote hum ,
Ghar haalat na bigdye hote ,
Kya sach mai sath hote hum ,
Kuch haalto se anjaan tha ,
Kuch taqdeer thi kherab ....-
वो छोटी-छोटी बातों पर रो जाया करा करती थी ,
कुछ पूछो बात क्यूं टाल जाया करती थी ,
उसके दोस्त नहीं थे इतने पर खुश हूं मैं ऐसा क्यूं दिखाया करती थी ,
वो बोलती थी जिंदगी एक है क्यूं न खुल कर जी-ली जाए ,
मेरे लिए उसकी दोस्ती हजारों में एक थी ,
वो दिखने में आम-सी पर क्यों मेरे लिए....-
उदास हूं पर क्यूं कभी जाहिर नहीं करता🥺 ,
मैं सबके पास होते हुए भी क्यों पास नहीं होता😕 ,
तुम सबके दिल मैं हो यह कह-देने भर से कोई दिल में नहीं होता 😬,
और सबकी पसंद हमेशा के लिए बने रहना इतना आसा नहीं होता...💔-
matlab ki hai ye duniya
akhir yehan
kon kiska hota hai 😐,
aksar dokha wahi sakhs deta hai
jispr bharosa sbse jada hota hai....🙂
-
Kiu Sehma-Sehma SA kaise ek dar diL Mai rha krta hai ,😟
jaane kiu Lafz Kuch Nahi pr Kahene ke liye bahut Kuch hua krta hai ....🙂🥀-
"PROMISE"🙂
" सुनो " kya ek waada kroge mujhse ,
mujhe kabhi rulaoge tho nahi ,
kabhi chhorr kr mtt jaana...😥
.
" हालात चाहे " kaise bhi kiu na hon ,
tum mujhe bhulaoge tho nahi ,
bs saath nibhaa the jaana...😌♥️-
#चलो चले कहीं 😍
चलो चले कहीं दूर इन सब से कहीं ,
चलों चले कहीं दूर इन सब से कहीं क्या पता कल मिलूं की नहीं ,
बातें करो ना मुझसे पकड़ कर हाथ मेरा ,
अरे बातें करो ना मुझसे पकड़ कर हाथ मेरा क्या पता ये लम्हा फिर मिलें के नहीं ,
साथ रहना और छोड़ना नहीं हाथ और कभी जाना नहीं ,
सच बताऊं की मैं तुम्हें छोर किसी और को चाहता भी तो नहीं ,
कुछ है ऐसे हालात और कुछ वक़्त है उदास ,
तुम से मोहब्बत बहुत है पर कैसे करूं इजहार ये समझ आता ही नहीं अगर आता तो तुमसे कभी छुपाता नहीं ,
अब बोल चुका हूं बहुत अब कुछ बोलूंगा नहीं ,
दोस्ती हैं हमारे बीच कहीं टूट ना जाए कहीं ,
अगर सपने में भी खोता हूं तुम्हें आंसू आ जाया करते हैं रुकते क्यों नहीं ,-
#एक _सपना
क्या लिखूं तुझपे तू खुदी में ही एक राज हैं ,
जिसे सब से छुपा सुनता-पढ़ता रहा वो एक एहसास हैं ,
जो आता है मेरे सपनों में वो पल भर की खुशी ,
और कैसे टूट जाने पर गम में बदल जाया करा करती है ,
सपनों से हकीकत वो आखिर बनती क्यूं नहीं ,
सपना ही क्यों मेरी जिंदगी बनती क्यों नहीं ,
आखिर हर बार कोशिश में ही क्यूं करूं वो करती ही नहीं ,
सपनों में आकर क्यूं जिंदगी इस कदर खराब कर चलीं जाया करती हैं ,
न बनना है जिंदगी तो क्यूं सपनों में आ जाया करा करती हैं
" तुझे आज भुला दूंगा और कल पक्का
आखिर यह बात खुद ही से रोजाना आखिर कैसे और क्यों किया करता हूं ,
बस फर्क सिर्फ इतना ही है जनाब अंजाम-ए-मोहब्बत जीते जी मौत से रोज मिला करता हूं "-