तेरे जाते ही तेरे वापस आने का इंतजार सुरु हो जाता है ।
तेरे आते ही लब पे खुशी और दिल में तेरे जाने का ख्याल आ जाता है ।।-
हंमेशा शांत रहने में समझदारी नहीं होती,
बात जब खुद के स्वाभिमान की या हक की हो,
तब आवाज़ उठानी ही पडती है,
क्योंकि यहा मौन की भाषा किसीकी समझ में नहीं आती।।।।-
उलजने तो बहुत है, सुलझ भी जाएगी ये उम्मीद भी है,
पर फिर भी मन बेचैन है...-
आज आसमान ने धरती को कुछ ऐसे छुआ,
की उनके प्यार की महक से पूरा संसार है महका हुआ...-
तेरी गली से गुज़रते ही,
नजर तेरे घर की तरफ़ चली जाती है,
यही सोच के की शायद तू दिख जाये....-
औरत एक ऐसी शक्ति है,
जिसके बिना शिव, जिव और ये श्रुष्टी,
सब अधुरा है....
Happy woman's Day-
आज वो मेरे रुबरु खड़ी थी, जो कभी सिर्फ मेरी कल्पना में थी
पर जब तक में समझ पाता के ये ख्वाब है या हकीकत,
वो मेरी आँखों से ओझल हो चुकी थी।।-
कुछ तो ऐसा खास है हमारे दरमियॉं,
जो यों बढ़ती गई हमारे दिल की नजदिकीयां,
फासले तो कई सारे है हमारे दरमियॉं,
पर फिर भी दिल में है गहराईयॉं,
कुछ तो अनकहा अहेसास है हमारे दरमियॉं,
जो होंठों की हसी से नहीं पर अस्कों से होता है बयां,
कुछ तो दिल की चाहत है हमारे दरमियॉं,
जो लफ्जों में नही बस खामोशी मे होती हैं बयां,
कुछ तो ऐसा खास है हमारे दरमियॉं....।।
-
आज आसमान में पूरा चाँद दिखा और एक उम्मीद दे गया,
थोड़ा थोड़ा करके हमारा ये अधूरा रिश्ता भी एक दिन पूरा होगा।।-