"एक उम्र के बाद"
जीवन में बहुत ज्यादा परेशान होने पर अकेलेपन से ही प्रेम होता है..हम लोगों से दूर भागने लगते हैं..एक उम्र के बाद किसी भी घटना पर प्रतिक्रिया देने के बजाय हम अकेले रहना पसंद करने लगते हैं.....-
Aakansha Jain {Bharill}
(Aakansha jain Bharill)
25 Followers · 7 Following
Joined 17 June 2020
30 JAN 2024 AT 9:50
7 AUG 2023 AT 23:17
it is not necessary to react to everything ,so stop reacting to everything ...
-
24 JUL 2023 AT 17:00
"आपके अतीत को वर्तमान् मे अपना कर ,जो भविष्य की ओर आपके साथ बढ़े ....उसी को आपका जीवन साथी बनने का अधिकार है...."
-
18 JUN 2023 AT 18:25
"सही समय पर पिता द्वारा दिया गया एक ताना , बच्चे को जमाने के हजार तानो से बचा लिया करता है"
-
3 MAY 2023 AT 16:20
समय को समझना समझदारी है,
समय पर समझना जिम्मेदारी है....-
21 MAR 2023 AT 13:18
जब कोई अपना , किसी नए के आ जाने पर हमे एकदम पराया कर देते है
-
19 MAR 2023 AT 19:56
जो चीजें समय पर न मिले ,फिर वो मिल भी जाये तो भी फर्क नही पड़ता...
"समय पर न मिली चीजें अक्सर अपनी मूल्य खो देती है"-
18 MAR 2023 AT 17:12
मन की मनमानी से आज लाखो युवाओं का भविष्य बर्बाद है ,इसलिये जो भी निर्णय करे वह अपने मात-पिता व परिवार को ध्यान मे रखते हुए करे ,तुम्हारी एक समय की गलती तुम्हारी ओर तुम्हारे परिवार का भविष्य बिगाड़ सकता है....
-