सौंधा सा महकता साथ 💗
कोई जादू की छड़ी अभी इसी वक्त जोर से घुमाएं !
दौड़ कर जाएँ पापा के पास और कस के गले लगाएँ !!
ऐसे भेटू कि आंँखों में स्नेह भरी भावनाएं उमड़ आएं!
मेरे जीवन की सारी शैलियां तुम्हारे साथ खिलखिलाएं!
-
चमक कटार सी आंखों में बरकरार!
मेरी हथेलियों पर रख
अपना स्नेहिल हाथ!
आशीष से झोली भर
उनका वो नज़रें उतारना!!
-
तुम्हारे दृग की आर्दता से ही मैं,तुम में समाहित.....
तुम्हारे विचारों के गहरे गहबर से ही मैं तुम, में प्रवाहित....
— % &-
सीलन से महकते हुए हर रिश्ते में,
सलवटें बेशुमार है मन के भीतर...
— % &-
खुद के अस्तित्व को,तुम्हारे नाम में छिपाकर
मैं सम्पूर्ण हो जाती हूॅ।
-
माँ कहती है!
थाम कर तेरी हथेलियां रख लूँ अपने मन में
तेरे मन की व्यथाएँ सारी..
चूम कर आँखे तुम्हारी,भर दूँ तेरी आँखों में,
आसमान की निहारिकायें सारी...
चूम कर माथा,पेशानी तुम्हारी मैं ले लूँ ,
और दे दूँ तुम्हे अपनी दुआएं सारी.....
ख़ुदा की दस्त-कारी बन गर्दिशों की धूप में,
तरूवर की ठंडी छांव तुम पर वारी...
आकांsha❤️
-
मशरुफ है हम अपने दायरे में!¡
तकल्लुफ़ क्यूँ करें किरचें मिटाने में¡!
-
नूतन वर्षाभिनंदन
नूतन वर्ष आप को सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य प्रदान करे और आप प्रगति के तमाम शिखर हासिल करे।
नए साल की अनंत शुभकामनाए।
प्रेम, सहानुभूति और मेल जोल का दीपक हमेशा प्रज्ज्वलित रहें।साल मुबारक हो आपको।
-