Aakanksha Khare   (आकांक्षा)
135 Followers · 127 Following

read more
Joined 26 January 2019


read more
Joined 26 January 2019
9 DEC 2020 AT 21:35

भविष्य की दौड़ में वर्तमान पीछे छूट रहा है
अरे मनुष्य रुक
तेरा तुझ में ही कुछ छूट रहा है
मेरे कमरे कि वो चारदिवारें जिनमें मैंने
खुद को कैद कर लिया है
या फिर मैं ये कहूँ कि मेरी इच्छाएँ
जो ज़िम्मेंदारियाँ है मेरी ,उन ज़िम्मेदारियों
ने मुझे कैद कर लिया है
मेज़ पर रखी मेरी वो अनगिनत किताबें
अब वहीं दोस्त हो गई मेरी
कुछ पढ़ लेती हूँ तो कुछ लिख लेती हूँ
अब तो अक्सर बातें उनसे ही कर लेती हूँ
संगी-साथियों से रिश्ता अब कट सा गया है
भविष्य कि दौड़ में हम ने आज अपनों को ही खोया है
हार-जीत कि इस दौड़ में आज सब को अव्वल आना है
अव्वल आने के लिए कुछ भी कर जाना है
इस प्रतिस्पर्धा की जंग में
अब सबने अपनी जान झोकी है
अव्वल आने की इस दौड़ में , सैंकड़ो पीड़ाएँ
इस नाज़ुक मस्तिष्क ने भोगी है
भविष्य कि इन्हीं चिंताओं की वजह से
आज सारा संसार मानसिक दबाव से जूझ रहा है
तेरी इन चिंताओं में तेरा आज भी डूब रहा है
अरे मनुष्य रुक !
तेरा तुझमें ही कुछ छूट रहा है ॥

आकांक्षा
@zindgi_ki_aarzoo


-


24 JUL 2020 AT 21:45

Journey of my life is full of Blacklist
But one day my hardwork will make me achieve all my wishlist

- Aakanksha
@zindgi_ki_aarzoo

-


22 JUL 2020 AT 22:19

Lots of thoughts with lots of emotions
Come and go like tides in the ocean

-


11 JUL 2020 AT 23:31



My mind says that we are just friends in a safezone and my heart says we are more than friends but we are actually in friendzone !

-


31 MAY 2020 AT 23:02

यादों का पिटारा हमारे दिल में है
दोस्तों के साथ बिताया हर लम्हा महफिल में है
जिस जगह तुम सबका साथ न हो
हर वो महफिल गुमनाम सी हो ॥

Read Caption

-


9 MAY 2020 AT 12:06

माना तेरे मेरे बीच मीलों की दूरी है
मगर अपनी मोहब्बत भी तो गहरी है ॥

-


10 APR 2020 AT 15:13

मोहब्बत तो एक अफसाना है
जिसने पढ़ा वो हर शक्स दिवाना है ॥

-


29 MAR 2020 AT 22:09

इज्ज़हारे मोहब्बत नहीं करेंगे,तुम्हें खुद से अलग कर दे ऐसी कोशिश नहीं करेंगे ।
रहेंगे तुम्हारें साथ ही , तुम्हें खुद से रूबरू होने दे
ऐसी कोशिश नहीं करेंगे ॥

-


25 MAR 2020 AT 22:47

टूटा हुआ भी सिमट जाता है
जब , मौहब्बत का नया आगज़ होता है ॥

-


21 MAR 2020 AT 15:51

हर शायर कि कहानी प्यार नहीं होती
और हर कहानी प्यार से जुड़ी नहीं होती ॥


Read the Caption

-


Fetching Aakanksha Khare Quotes