उनके लबों की लाली, रुखसार तक आ गई
बात मोहब्बत की जब, इज़हार तक आ गई-
"हाँ कलम से... read more
नाराज़गी की अब हद हो गई
दूरियाँ भी देखो बेहद हो गई
आओ मिटा डाले मिलके हम
बीच हमारे जो सरहद हो गई
गले मिल जाना ही हल है इक
नाकाम सब जद्दोजहद हो गई
फीकी थी ज़िन्दगी उनके बिन
वो लबों से लगी, शहद हो गई-
कैसे बतलाऊँ, हुआ क्या-क्या, तुम्हारे जाने के बाद
फूलों ने भी महकना छोड़ दिया,तुम्हारे जाने के बाद
ये जो दिख रहा हूँ मैं, ऐसा तो कतई नहीं था मैं
मुझे तो ऐसा वक़्त ने बनाया, तुम्हारे जाने के बाद
वो रात चांदनी, आगोश तुम्हारा और मदहोश मैं
फिर ना किसी ने ऐसे सुलाया, तुम्हारे जाने के बाद
ज़ख्मों को मेरे ना हकीम मिला न ही कोई मरहम
हर दर्द अपना महफ़िल में गाया तुम्हारे जाने के बाद
अब ये हवाएँ भी न जाने क्यूँ मचलती नहीं "राहिल"
या मैं ही कुछ सयाना हो गया, तुम्हारे जाने के बाद-
"कविता"
कविता को कवि की करामात कहूँगा।
कमाल की कोई कल्पना कहूँगा।
कारीगरी कहूँगा कलम की।-
मैं एहसासों से खेलूँ, हिदायत नहीं हैं
तोड़ने की हमारे यहां रिवायत नहीं है
भला कैसे हो जाए अब नाराज़ तुमसे
हमें मोहब्बत नहीं है शिकायत नहीं है
किसी करीबी ने बुना था जाल वरना
वज़ीरों से मरना मेरी फितरत नहीं है
नब्ज़ ना टटोलो यारों,अलविदा कहदो
मुझमें अब बाकी कोई हरकत नहीं है
खैर छोड़ो ये मसला अब जाने भी दो
"राहिल" को रुकने की आदत नहीं है-
भीतर में सबके मिलावट मिलेगी
चेहरों पर नकली सजावट मिलेगी
जो भी सुनोगे सब सच सा लगेगा
पर लहज़े में उनके बनावट मिलेगी
मत सोचना नजर लगी ये किसकी
सोची समझी एक रुकावट मिलेगी
बेजान से बिखरे पड़े यहां रिश्ते
इश्क़ के कंधो में थकावट मिलेगी
हर झूठ दिख जाए मुमकिन नहीं
बस होशियार रहना आहट मिलेगी
दस्तख़त जहां भी 'राहिल' के होंगे
यकीनन मेरी ही लिखावट मिलेगी-
रै धोती आळे! उठा ट्रैक्टर, कर चढ़ाई दिल्ली पै
इसी मार कसुत्ती चोट, ना जावै भुलाई दिल्ली पै-
उन्हें कविताएँ सुनना कतई पसंद नहीं था।
सो हमनें कविताओं में उनको ही लिख दिया।
भला किसको पसंद नहीं खुद की तारीफ सुनना।
कुछ इस तरह हमें वो और उन्हें कविताएँ भाने लगी।
-
ये अदाकारी थी हमारी, जो उन्हें एहसास होने नहीं दिया
वरना झूठ बोलने का सलीका तो उन्हें था ही नहीं-
कितने बेगै़रत¹ होते है, ये मतलबी लोग
है अपनों के ही भेस में, सब अजनबी लोग
नफरत के चूल्हे पर रोटियाँ सेक-सेक कर
मेरा तो मुल्क खा गए, कुछ मज़हबी लोग
1.बेशर्म
-