आकाश विश्वकर्मा   (AkashVish_karma✍)
1.1k Followers · 814 Following

read more
Joined 8 May 2020


read more
Joined 8 May 2020

तुम मिलो तो ये बात हो.
कि दिन-रात कैसे साथ हो...

तुम मिलो तो ये बात हो.
कि सपने अ-धू-रे कैसे PASS हो...

तुम मिलो तो सही
कि फिर न कोई आश हो...

-



आराम हराम है...
आकाश मेरा नाम है...

-



पकड़ो हाथ भगवान का
यहाँ कोई साथ नहीं आपका...

-



नाराज ये परिंदा है
क्यों उड़े अपने घर के ही अंदर है

-



समुंदर की कस्ती में फंसी ये जिंदगी की नाव है
एक तरफ़ पानी तो एक तरफ़ पूरा आसमां है...

-



रास्ते बहुत हैं मंजिल के लिए
पर जहाँ मिले सुकून चलो उस रास्ते पर

-



A very long story.

-



ये जिंदगी कभी होगी नही खतम
तुम भी करते रहो जीने के नये जतन

-



Dear Sister,

प्यारी सी मुस्कान, आँखों में गुस्सा
लिए तूफान फिरती है
गुमशुदा सी हो गई इस जिंदगी मे
ये किसी से नही कहती है

-



ये दुनिया जन्नत नही जहन्नुम है
यहाँ कोई आस मत कीजिये...

फिक्र कीजिये दिखावे का
पर किसी पर विश्ववास मत कीजिये...

-


Fetching आकाश विश्वकर्मा Quotes