समझ के बाहर भी एक दुनियां होती है,
जो दुनियां के समझ के बाहर होती है।-
आकाश
8 Followers · 7 Following
Joined 25 February 2019
28 AUG 2024 AT 22:36
तुम देखना प्यास से मर जाऊँगा एक दिन,
लेकिन कभी दरिया की खुशामद नहीं करूँगा।-
9 AUG 2024 AT 19:04
प्यार करते करते दिल धतूरा हो गया,
मम्मी की चार चप्पल पड़ी और इश्क पूरा हो गया।
-
21 JUN 2024 AT 11:51
उस मोड़ से शुरू करनी है फिर से ज़िन्दगी,
जहाँ सारा शहर अपना था और तुम अजनबी।-