Dil ki बातें दिल ही जानें
क्या है अपना कौन बेगानें
हमने तो माना तुमको अपना,
अब आपकी मर्जी आप ही जानें...-
If, you have nothing to hide...😎🙏👑
RDIAN 2020
कभी शायद मैं खुद को याद करूं तो,
एक ही ख्याल आता है,
के जैसा तू पहले था अक्सर,वो मासूमियत कहां भूल आता है..?
तुझे आजमाया गया खूब अपनों से,
ये परायो को अपना बनाने का हुनर कहां भूल आता है..?
शायद खो चुका है तू खुद को इस भूल भुलैया में,
के शायद खो गया है तू भूल भुलैया में,
तू अपनी नाम की पहचान कहां भूल आता है..?
-
मोहब्बत मेरी साची थी,झूठा मुझे ठहराया गया...
मैंने कुछ ना खाया सारे दिन अर व्रत किसे और का खुलवाया गया...-
आजकल खोए खोए रहते हो..?🤔
- दुनियां के अनोखे रंग देख लिए...😊
क्या पहले जैसे नहीं बनोगे..?🤨
- इन्हीं रंगो ने तो बदला है मुझे,☺️
तुम सच में बदल गए हो...😑
- शुक्रिया शायद यही सुनना था...😌
-
दिल दुखाना नहीं आता,
क्योंकि, हमें मनाना नहीं आता...
सब अपनी नाराज़गी जता देते हैं,
हमें तो नाराज़ होना भी नहीं आता...-
बहुत इंतजार किया...
बिना कुछ किए,
अब बारी कुछ कर दिखाने की है,
यूं सोच कर बैठ कर मत कर समय बर्बाद,
ये समय नहीं तेरी ज़िन्दगी है,
जो तूने बनानी है...
जोश है जान है...
क्या बहा देगा इसे पानी की तरह..?
हिम्मत ए होंसला कर बुलंद अपना,
जवां बन अपनी जवानी की तरह...
कुछ ना कर सके तो बस एक काम कर,
आसमां को छू कर शिखर को सलाम कर,
कर कोई काम ऐसा काम आए वतन के लिए,
छोड़ दे निशानी यहां सर झुके तेरे नमन के लिए...
-
बेताब दिल की धड़कनें हमसे कुछ कहने लगीं हैं,
इश्क़ ए जंग अब लड़नी पड़ेगी...😉-
अपनी तकलीफ़ को छुपाए बैठे हैं,
अश्क भरी निगाहें झुकाए बैठे हैं,
कब मुकम्मल होगा वो ख्वाब हमारा,
उस वक़्त के लिए जान लगाए बैठे हैं,
शिकायतों के दरिया तो हम भी बहा दें,
शराफ़त में हैं तभी चुप्पी बनाए बैठे हैं।।
-
अब हो गया यकीन मुझे तू आयेगा ना लौट के,
बात तेरी मेरे तक कुछ आई है यूं दूर से,
तू तलाश में है किसी और की ओर देखे ना वो तेरी ओर है,
जान मेरी, मेरी बात सुन तूने की जो मेरे साथ है,
वो ना आयेगी तेरे पास में ये वक़्त की ही तो बात है,
तू देख अब जैसे तूने किया था सामने तेरे आयेगा,
तू ढूंढ़ता रह जाएगा पर तेरा यार अब फिर ना आयेगा,
तेरा प्यार अब कभी ना आयेगा...
Good bye... K..... ......
-
सुबह मेरी तेरे नाम से, शाम मेरी तेरे नाम से,
काम जो भी किया मैंने पहचान मेरी तेरे नाम से,
है तू ही मेरा आसमां ये भू भी तेरे नाम से,
ये तन भी तुझको अर्पण मेरी रूह भी तेरे नाम से,
तेरे लिए कुछ कर सकूं दे जान अपनी मर सकूं,
होगा अमर जीवन मेरा जो नाम तेरा कर सकूं,
तू ही मेरी आन है तू ही मेरा मान है,
तिरंगा तेरे नाम का लहराएगा ये शान से,
तिरंगा तेरे नाम का लहराएगा ये शान से...
🇮🇳जय हिन्द जय भारत🇮🇳
-