क्या गजब हैं उसकी खामोशी ;❄
मुझसे हजार बातें करती हैं !!🌸🍁-
Even then something about me 👇👇
" I'm a ... read more
मैंने किया था मशहूर तुझे :
वरना मेरे इश्क से पहले तेरी औकात क्या थी :!!
-
गलतियां लाख कर ले जमाने वाले...,
एक गलती आपकी भुलाई नहीं जाती..!
और , दर्द लाख छुपाए कोई हंसी से अपनी..
आंखों की दास्तां अक्सर छुपाई नहीं जाती..!!-
तेज़ हवाओं में उड़ते हैं जो ,
उन परिंदो के पर नहीं होंसले मज़बूत होते हैं ..!-
Dear Maa😘
बहुत कुछ सीखा आपसे मैंने ,
बहुत कुछ आपने मुझें सिखाया हैं ,
गिरतें, संभलते ज़िंदगी जीना कैसा हैं ,
ये आपने मुझे बताया हैं ,
हुई जो ख़ता हमसे क़भी ,
हमें ख़ुद से रूबरू आपने करवाया हैं ,
और सपनों की ऊंची उड़ान के लिए ,
हर दफ़ा हौसला आपने बढ़ाया हैं ,
अब शब्द नहीं बचे ,
आपका शुक्रिया कैसे करूँ माँ ...
बस इतना कह सकती हूं माँ कि ..,
मेरे अस्तित्व को दुनिया में वजूद ,
आपसे मिल पाया हैं ..!!🌏❤️😍-
किसी की खुशियों में दख़ल देना ज़रूरी हैं क्या ?
मुझें मरना हैं , मेरा जीना ज़रूरी हैं क्या ?
अरे लोग तो आय्याशियाँ करकें भी बदनाम न हुए ,
मैं ख़ूबसूरत हु तो , मेरी बदनामी ज़रूरी हैं क्या ?
न जाने कौन सी लत लगीं है ,
अरे न जाने कौन सी लत लगी है इंसानों को ,
लोगों का लोगों से ही जलना , जरूरी हैं क्या ?
और वो कहते हैं , जल के ख़ाक हो जाऊं तेरे प्यार में ,
ये बताओ , प्यार साबित करने का ये तरीका ज़रूरी हैं क्या ?
चलना , गिरना , उठना फिर चलना , दस्तूर हैं ज़िन्दगी का ,
मैं गिरे बिना मंज़िल पर पहुँच जाउ , जरूरी हैं क्या ?
औऱ कुछ रिश्तों की कड़वाहट गहरी होतीं जा रहीं हैं ,
बस नाम के लिए उस रिश्ता को जीना , जरूरी हैं क्या ?
औऱ मौत किसी की मोहताज़ नहीं होती हैं ज़नाब ,
तुम चाहो, तुम्हें मौत आ जाएं , जरूरी हैं क्या ?
-
मज़बूरियां कुछ तो रही होंगी
सनम-ए-बेवफ़ा की ...,
युहीं क़ोई ईश्क़ में बदनाम नहीं होता ..!!-
किसी को पाने की चाह में ..,
इतना ना गिर जाओ कि ..,
जो पाया हैं वो भी खो दो ...!!!-