बधाई हो yourqoute
आज आप 6 साल के हो गये
हमारा भी सफर आप के साथ
अधिक 3 साल से हो गया
एक नई संकल्पना लेकर
एक छोटा मोटा लेखक
जो अपने विचारों को
प्रकट करना चाहता है
उसने अपनाया
yourqoute
और शुरु किया लिखना
और आज एक अच्छे लेखन को प्रस्तुत किया-
मगर आँगन दिखाने को वो आज भी गांव आता है
मैं... read more
मेरे गोपाल की झांकी बड़ी प्यारी है
उसकी सांवली सूरत बड़ी न्यारी है
मुरलीधर पालनहार कहलाया चितचोर
उसी के हाथों चलती दुनिया सारी है
जन्मदिवस पर कान्हा के हम आज धूम मचाते है
बृज का प्यारा यशोदादुलारा नंद बाबा हर्षाते है
सत्य और धर्म की खातिर करवाया महाभारत
सत्य की रक्षा मे वही गिरिधर चक्र सुदर्शन उठाते है-
पता नहीं कौन मोमबत्तियां जलाना सिखा गया हमे वरना
नारी के सम्मान मे तो लंका दहन और महाभारत करने की संस्कृति थी हमारी।
#justiceformaumita-
मैं खुद से ही छूट गया हूं
कितना अंदर टूट गया हूं
बहुत तराशा मैं जुड़ जाऊं
क्यों इतना मैं रूठ गया हूं
मन आहत कुछ बूझ न पाए
डगर कोई भी सूझ न पाए
अंधकार में भटक रहा हूं
मैं खुद को ही लूट गया हूं
मैं खुद से ही छूट गया हूं-
नायाब तोहफा है ये जिंदगी का
प्रकृति पर्यावरण और भी अन्य
हम सब इसे बचाने मे भूमिका निभाए
प्रकृति संरक्षण के लिए एक पेड़ लगाए
जिस तरह हो रही है पेड़ो की कटाई
मनुष्यो ने इस बार है वैसी गर्मी पाई
अगर पाना है इससे निदान तो
लगाओ अपने आस पास पेड़
प्रकृति के व्यवस्थित रखने मे
बहुत जरूरी है ये पेड़
इनसे हमे बहुत कुछ है मिलता
लकड़ी छांव और फल मिलता
हमे प्रकृति संरक्षण मे करना महत्वपूर्ण काम है
पेड़ लगाना मानवता का बहुत बड़ा काम है।
देश और पर्यावरण के सुदृढ़ बनाने मे भागीदारी दिखाए
आओ हम सब मिलकर एक एक पेड़ लगाएं।-
कि बहस कर सकू तुमसे
बातो बातो मे तकरार करु
मै बस प्यार करना चाहता हूँ
ओ तो तुमसे होता नही
छोटी छोटी सी बात पर मुह फुला लेती हो
ऐसी भी लड़किया होती है
मैने कभी सोचा नही था
ऐसी लड़की से प्यार होगा
जो तुरंत रोने लगती हैं-
कई बार गिरा फिर भी खड़ा हूँ मै
कई बार टूटकर फिर जुड़ा हूँ मै
मेरी हार मेरे जख्म मत देखो
देखो तो ये कि कितना लड़ा हूँ मै-
कभी जख्मों के बादल को हटाना मुश्किल होता है,
पुराने से, नए रिश्ते को निभाना मुश्किल होता है!
गुजर जाती हैं कई सदियां किसी को अपना कहने में,
किसी की याद को दिल से मिटाना मुश्किल होता है!!-
उड़ान के लिए
हम तो ठहरे नाचीज परिंदे
हवा रुख भी मोड़ दे हम राह नही छोड़ते-