वो लडकी बहुत बदनसीब है , जिसकी बाहो लड़का रोकर चला जाये !!
पर लडकी को उसके रोने का का कारण पता ना कर पाये !-
Ahsaas hi apni galti yaad dilati hai .
Our Takleef apno ki kami mahsus karati hai.-
मेरी बंदगी की जरूरत ही नही है ।
जो भी आप प्यार से दे हमे स्वीकार है ।।
-
मेरे इन अल्फाज़ों को, तुम भी समझो कभी।
शायद कुछ कहना चाहता है तुम से।
लब्ज़ पर आती है ,पर कहने से डरती है ।
-
कोरोना एक एंटी गाॅड वायरस
फिलहाल इसका कोई एंटीडोट नहीं ।
प्रकृति की शक्ति के आगे सब बेबस
बिना सावधानी भगवान भी कुछ नही ।-
शाम ये कैसी उदासी है ,
दिल मे वह उमंग नही है
शायद कुछ कमी है ।
हर शाम नदी किनारे
डुबते सुरज की लालिमा और
साथियों के साथ गाते हुए घर लौटते पंछी
के बीच हम दोनों बैठकर बाते करते
वही शाम है ,वही समय है ।
सायद तुम्हारे अकेलेपन ने
बे रंग कर दिया है आज की शाम ।
एक फोन लगा लेता हूँ ,
पर सब बन्द है तुम तक जाने के।।
देखते देखते अँधेरा होने को चल घर लौट चल।
आज शाम बे मजा सी है
कैसी ये उदासी है ।-
Haan🙂nahi🚫 tha kuchh💞 hamare👫 beech.
Tabhi to tere🚶♀️ jane se mood 🙇♂️off ho jata tha🤦♂️
-
वो जमाने की हर यादें, मीठी मुस्कान ले आती है।
आज पैरों मे कुछ बेडियाँ है,नही तो वो ज़माने भी आज ही लगता है।-
मैने सुना देने वाला सब कुछ तो दाता वह भगवान है ।
तो प्रकृति पेड़ पौधों तो भगवान से कम है क्या
जो बिना अहसान किये प्राण वायु और मीटे फल देते है।
-
अपने सपने को पुरा करना है तो ,
आपको कड़ी मेहनत के साथ साथ,
मतलबी होना भी बहुत जरूरी है ।-