जब जिंदगी का आधार इख़्लास बन जाता है !
तब आम इंसान भी किसी के लिए खास बन जाता है !!-
कितनी मासूम दिल की है वो मेरी लाडली !
बीमार हो जाती है ग़र कभी उससे बात नहीं होती !!
कितना सच्चा व सुंदर प्रेम है उसका !
मैं भूखा हूं ये सोचकर वो सारी रात नहीं सोती !!
कितनी करूणामयी है मैं जानता हूं !!
आबों में तल्ख़ लेकर कहती मैं कभी नहीं रोती !!
आदित्य विक्रम राय 'ज्ञानार्थी'-
कामयाबी तेरे मेहनत का हिसाब मांगती है,
बस थोड़ा सा हौसला पर लगन बेहिसाब मांगती है।-
इश्क़, प्यार, मोहब्बत सब एक धोखा है,
वक़्त रहते संभल जाओ अभी मौका ..है।-
किसी के आगे अगर ज़्यादा झुको तो अक्सर!
ये दुनिया पीठ को पायदान बना लेती है, साहब!-
मां
कोई अगर दुनिया में सच्चा प्यार पूछे तो मां का प्यार बता देना.....!
कोई अगर जन्नत का पता पूछे तो तुम मां का आंचल बता देना.....!
खुदा ने गर प्यार बनाया तो प्यार की मूरत सिर्फ़ मां को बनाया होता,
और फ़िर मां ने अपने प्रेम से पूरी दुनिया को सज़ा दिया होता.......!
धरती पर जब-जब कोहराम मचा है तब-तब मां ने ही तो बचाया है.!
और मां ने ही घर-घर में परिवार को इक बगिया की तरह सजाया है।
इक मां ही तो है जिसने दुनिया में सच्चे प्यार को क़ायम कर रखा है,
वर्ना ये ईश्क ये मोहब्बत के धंधेबाजों ने तो इसे बदनाम कर रखा है।
कोई दुनिया का पहला मित्र पहला प्यार पूछे तो मां को बता देना...!
कोई अगर खुशियों का खजाना पूछे तो तुम मां का चेहरा बता देना।-
तेरे आने की आहट मुझे बेचैन कर जाती है !
और हर बार दिल की गवाही लेकर जाती है !!-
मेरी ज़िंदगी का हर एक पल किस्से की तरह है,
थोड़े से ग़म के बाद खुशी के हिस्से की तरह है।-
परेशान परिंदों की तरह दिन भर काम करने के बाद,
घरौंदे में पहुंचने पर "मां" की मुझे बहुत कमी खलती है।-
तेरी कमी इस ज़िन्दगी में मुझे बहुत सताती है,
हो सके तो लौट आ 'मां' मुझे तेरी बहुत याद आती है।-