Your love, efforts and sensations,
Which built your emotions.
Would never be turned down,
Into mere EXPECTATIONS.-
Fav qu... read more
यह देश है वीर जवानो की,
जिन ने लिखी कहानी है।
विरासत मे नही मिली साहेब,
यह लहू से लिखी कहानी है।
काँप उठी थी अंग्रेज़ी सेना,
जब हमने मशाल उठाई थी,
लक्ष्मीबाई समेत कई लोगो ने,
अंग्रेजो की चिता सजाई थी।
नमन है इस देश की माटी को,
जिन्होंने अपने संतान दिए।
भारत माँ की लाज रखी, और
हमलोगो को आज़ादी मिली।
हे भारत माता तेरे एहसान तले ज़मीन मे दफ़्न है हम,
कितना भी कोशिश करले कभी चुका न सकेंगे हम।
खून से लतपथ लिखी यह आज़ादी की कहानी है,
यू ही नही मेरे भारत की पूरे विश्व ने लोहा मानी है।
यू ही नही मेरे भारत की पूरे विश्व ने लोहा मानी है।
-
Do not RETAIN MEMORIES, you will be depressed deleting those......
-
Do NOT try to FIX two broken hearts,
You will end up BREAKING your one.-
दोस्ती से बड़ा कहाँ ये प्यार हैं,
जिंदगी के हर मोड़ पे तेरे साथ तेरा यार हैं,
ये ज़िंदगी मिले या ना मिले दोबारा,
नर्क मे भी मेरे साथ मेरे यार हैं।।।-
जब छोड़ के चले जाना था तो आई क्यों?
मेरी उन छोटी छोटी बातों पर मुस्कुराई क्यों??
अब जा रह अपने चाहनेवाले के साथ,
मेरे पास आकर अब ये सफाई क्योँ??-