Aaditya ..   (©aadi_sai)
1.2k Followers · 227 Following

read more
Joined 20 October 2019


read more
Joined 20 October 2019
8 HOURS AGO

जिंदगी तेरे लिए हम क्या से क्या हो गए,
मुस्कुराते हुए चेहरे कब उदास से हो गए,
और कई-कई मर्दबा गिराया तूने मुझको,
खुले हाथों से ज़हर भी हॅंसकर पी गए।

-


2 MAY AT 19:39

Tera hi raha

Aye dil ab

Ki Bhatka har jagh

Par safar mein

Hi raha....

-


2 MAY AT 16:20

कई बारी तेरी दहलीज़ से होकर आए
उस पते पे महबूब कभी मिला ही नहीं...

-


28 APR AT 17:49

वो सफ़्फ़ाक खून का क़तरा क़तरा ले गया,
मैं मोहब्बत में था फ़कत हॅंसकर बह गया।

-


4 JAN AT 7:41

सुबह से शाम तक कितना ही मशरूफ रह लूं,
पास होना जरूरी तो नहीं रातें काट लेता हूं बग़ैर..!

-


1 JAN AT 18:28

ना भीड़ में कोई अपना ना अकेली शाम हो
सिखा गया मुझे मुहब्बत में कैसे आराम हो

-


27 DEC 2024 AT 20:43

सुख़न वर तुझसे दूर रहकर भी तेरा ही होना है मुझे,
बात न हो फ़िर भी हर एहसास महसूस होना है मुझे।

-


25 DEC 2024 AT 20:50

ज़िंदगी को मत समझ उधार,
जिंदगी है उपहार।
ज़िंदगी को मत समझ वनवास,
ज़िंदगी है सदाबहार।
ज़िंदगी को खुली आँखों से देख,
इबादत है यार।

-


23 DEC 2024 AT 18:16

अमाॅं मिल जाए तेरी छाॅंव में फ़िर किसी और की दरकार क्या !!
वो और लोग थे जिन्हें खुदा ने पनाह बड़ी फ़ुर्सत से नेमत की !!

-


22 DEC 2024 AT 21:24

ना गर्मियों ने ना सावन ने ना सर्दियों ने इजाज़त दी ही नहीं,
आग लगी हर जगह पर हमारे दरम्यान कभी लगी ही नहीं।

-


Fetching Aaditya .. Quotes