"सुंदरता".....
किसी वस्तु या दृश्य में नहीं ,
उसे देखने वाले के विचार में सुंदरता होती है ।।-
❤️ राधे - राधे ❤️
यत्... read more
अगर तू नहीं तो क्या हुआ ....
तुझे खोने के डर से आजाद हुआ
हमें है खबर खुद के मोहब्बत की
उससे बेखबर है तू तो क्या हुआ ।।-
वो भी सिर्फ तेरे साथ ।।
चाहे आएं कितने भी गम
हम दोनों होंगे एक साथ ।।
आगे की चिंता और पीछे का गम
झेल लेंगे सब जब होंगे एक साथ ।।-
Why ... Why are you
so much beautiful.
Not from the body ,
also from the soul .
The way you look 😍
The way you are shy...
Why ...why ....-
हर तरफ है प्रेमी और उनके प्रेम ...
किसी का सच्चा तो किसी के झूठे प्रेम ।।-
हमें कहां खबर थी , ये इश्क मेरे लिए नहीं
तुम हुए खास अज़ीज़, पर मेरे अपने नहीं ।।-
क्या वो सिर्फ बातें थी ?
हमने जो की मुलाकातें थी !
ना कोई खबर ना कोई संदेश
बस पल भर में ही पराए हुए ।।
खैर , समझा लेंगे खुद को
तुम हीं एक नहीं हो जहां में ।।
पर मेरे लिए .. तुम हीं जहां थी
और कोई नहीं थी इस जहां में ।।
तुम्हारी इबादत पूरी हुई ....
हमने हीं शायद दिल से नहीं मांगा ।।
वो तो ले जायेगा तुम्हें
क्या वो तुम्हें खुदा से मांगा ।।-
अब हम नहीं होने देते ,
वो पल यकीनन थे
हसीन हमारे अब
गमगीन नहीं होने देते ।-
If that person matters in your life and his presence is important, then you wouldn't lie to him .
लेकिन अभी आप उन्हें सच सच बताओ और सीधे टू द प्वाइंट बात करना अगर प्रश्न आपकी प्रश्न से कनेक्टेड हो ।
वरना उन्हें खुद समझ आएगा की बात क्या है , ।-