Aadil Ali   (Aa❤ ali)
62 Followers · 6 Following

read more
Joined 27 July 2020


read more
Joined 27 July 2020
12 DEC 2021 AT 16:31

💔 तेरे तोहफों से मोहब्बत नहीं हमें ज़रा भी
तूने छुआ है इसे बस इसीलिए सीने से लगाए हैं 💔

-


4 NOV 2021 AT 13:29

किससे उम्मीद करूँ
में वफाओं की
नियत ठीक नहीं मेरी तरफ
आने वाली हवाओं की
तेरी बाहों में गर दम
तोड़ने का मौक़ा मिल जाए
तो ज़रूरत नहीं मुझे
फिर दवाओं की 💔

-


4 NOV 2021 AT 13:23

💔 हैं तेरे इंतज़ार में
रौशनी के त्यौहार में
कमी तो बता जाते
जाते जाते मेरे प्यार में 💔
🎉 हैप्पी दिवाली 🎉

-


11 JUN 2021 AT 0:43

💔 चल पड़ी ज़िंदगी फिर रोज़ी रोटी की प्यास में
जाने कितने खो दिये हमने पिछले दिनों इसकी भी आस में 💔

-


11 JUN 2021 AT 0:38

💔 bad
habit
for
Life 💔

-


11 JUN 2021 AT 0:36

❤️ बिजली का कौंधना
मेरे दिल दिमाग़
और ज़िंदगी में ❤️

-


11 JUN 2021 AT 0:30

💔 तुमसे दूर होकर मैं
चला तो था मजबूर सा
ये बात और है के तुमको जाने
क्यूँ लगा था वो ग़ुरूर सा 💔

-


11 JUN 2021 AT 0:24

💔 काश के मुझे समझ पाते
तो मुझसे ना तुम कभी दूर जाते 💔

-


11 JUN 2021 AT 0:15

अंधेरा दूर करने के लिए
तेरी ज़िंदगी का
क़त्ल कर बैठे हम अपनी
हर ख़ुशी का
तू सोच कभी दिल पर
ज़रा हाथ रखकर
क्या तूने सिला दिया है
हमें हमारी आशिक़ी का 💔

-


10 JUN 2021 AT 0:50

💔 तुम आओ और इसे अपने लबों से बुझा दो
तमन्ना है बस अपने दिल में मुझे ताउम्र एक जगह दो 💔

-


Fetching Aadil Ali Quotes