वो खफ़ा हैं हमसे ,चलो उन्हें मनाते हैं,
कि कितनी मोहब्बत हैं उनसे , चलके उनको बताते हैं।-
◆🎂Wish me on 7th of Jan🎊
◆कुछ ख़ास तो नहीं, मग़र दिल 💝की हर बात लिख लेते हैं... read more
एहसास कई हैं, अल्फाज़ नहीं हैं
कि सुनाना तो था हाल के दिल किसी को,
पर पास कई हैं, कोई साथ नहीं हैं।-
Dear Social media friends ☺
अजनबी थे पर अब अपने से लगते हैं,
कभी मिले तो नहीं हैं,
पर फिर भी वो हमें और हम उन्हें समझते हैं।
वो पास तो नहीं हैं हमारे पर ख़ास जैसे लगते हैं।
कुछ से भाई जैसे तो कुछ से दोस्त जैसे रिश्ते हैं,
हर रोज़ message पर हम उनके वो हमारे हाल पूछ लिया करते हैं।
-
वतन से मोहब्बत करके देखो,
उसमे तुम्हें धोखा नहीं सुकून मिलेगा,
एक बार ये फौज की वर्दी पहन के देखो,
वतन के लिए मर मिटने का जुनून मिलेगा।-
कुछ तो ख़्याल कर मेरा, अब बस भी कर उसके नाम से धड़कना,
मैंने बहुत इंतज़ार किया उसका बस, अब उसके लिए और नहीं तड़पना ।-
आज इत्तफाकन उनसे मुलाकात हो गई,
ज़ुबा ने कुछ न बोला, आँखों से ही सारी बात हो गई।-
माना कि
थोड़ी सी नकचढ़ी,
थोड़ी सी गुस्से वाली ,
और थोड़ी सी ज़िद्दी हूँ,
पर यकीन मानो मेरा,
मैं दिल की बहुत अच्छी हूँ। ❤-
उसकी एक झलक मिल जाने हम ख़ुशी से पागल हो जाते थे,
और वो कहते हैं हमें उनसे इश्क़ नहीं था । 🙆-