बेवजह कुछ भी नहीं मिलता इस ज़माने में
जिंदगी थक सी जाती है पहचान बनाने में
कुछ मिलने से पहले ना जाने कितने सपने टूट जाते हैं
बात अगर तुम्हारी कामयाबी की हो तो तुम्हारे अपने रू्ठ जाते हैं
सच कहूं तो इस ज़माने में कोई अपना नहीं है
और जो खुली आंखों से तुम देख रहे हो वही सच्चा सपना है
-
😎𝐑𝐨𝐲𝐚𝐥 𝐄𝐧𝐭𝐫𝐲 𝟐8 𝐉anuary🎂
💕𝐋𝐨𝐯𝐞 🧡𝐌𝐨... read more
सुनो दरिंदों..........
तुम एक तरफे का प्रेम कैसे जताते हों
न चाहे कोई तुम्हें तो तुम उसका चेहरा पेट्रोल से जलाते हों
कुछ कुरितियो को सोच समझकर फैलाते हो?
या अपना परिचय गंदे तरीके से बताते हो?
फैला है दरिंदगी का चारों तरफ़ मातम का हादसा
इंसान की इंसानियत ही नहीं रह गई फिर दरिंद कैसा
अपनी भुख मिटाने के लिए तुम बच्चियों तक का शिकार करते हो
सच बताओ क्या अपनी नज़र में तुम अच्छा करते हो?
न जाने यह समय कैसा और क्या लेकर आया है
अच्छाई करने चला इंसान सिर्फ धोखा ही खाया है।-
उम्र बढ़ती जा रही है और ख्वाहिशें खुद ब खुद कम होती जा रही हैं।
-
लेकिन आगे हो न पश्चाताप इसलिए वो हमेशा याद दिलाता है
वक्त को बर्बाद मत करो हो सके तो इसे इस्तेमाल करो
दुनियां तुमको नकारती है ऐसा कोई कमाल करो
क्यूं हूं मैं बेसहारा यह खुद से सवाल करो
आज समय बुरा है कल यह बीत जाएगा
लेकिन बुरे पल में भी यह तुमको कुछ अच्छा सिखाएगा
तुम वक्त की कीमत करो सब कुछ तुम्हारा है
जिसने वक्त रहते कुछ नहीं किया वो इस जग से हारा है
वक्त दया नहीं दिखाता
लेकिन वक्त रहते वो सब कुछ सिखाता है-
आप किसी भी तरक्की में सफल होते हैं लोग कहते हैं किस्मत अच्छी थी लेकिन कभी ये कोई नहीं कहता कि इनके किस्मत के पीछे इनकी मेहनत सच्ची थी
-
दूसरों को जीना सिखाते-सिखाते आज मैं खुद जीना भूल गयी हूं
समझ नहीं आता किस दुनियां में हूं और कहां खो गयी हूं
जिंदगी को कैसे गुजारूं मुझे यह बात समझ नहीं आता
उलझनों की सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते सटीक निर्णय मेरे सामने नहीं आता
-
I’m not perfect but stories are always better with a touch of imperfection, right?
-
Happy New year guy's
साल नया हैं,नयी बातें हैं,नयी शुभकामनाएं हैं
हैं एक आशा की किरण जो हम सबने जगाएं हैं
साल नया हैं लेकिन ज़ख्म तो अब भी पुराने हैं
मुश्किल समय है अभी लेकिन सपनों को हकीकत से चुराना हैं
सो गये है जो जंग एक बार हारकर उन्हें फिर से जगाना हैं
हम क्या थे और क्या है यह तो अभी सबको बताना है
-
Happy New year 2022
May the hopefully in the new year alot happiness to comes your life
To all my followers and friends happy New year-
एक संदेश देश के नाम
रखो ऐसी इंसानियत जो आए वतन के काम-