नटखट सी लड़की है,बदकाशिया करती है।
बड़ी हो गई मगर सबकी चहेती है,
बात बात पर सवाल करती है,उनका न मिले तो खुदसे सवाल करती है।।
कहना और करना सब चाहती हैं,मगर घर की बंदीशगी में रहना पसंद करती है।।।
पापा की जान है,मम्मी की परछाई है,
कहने को तो घर की सबसे छोटी है,मगर सबकी
नानी बनी फिरती है।
-
एक लम्हे में गुजर जाऊ,एक पल ऐसा भी आयेगा।
जब जाऊंगा दुनिया छोड़ के तुम्हारे पास अपनी निशानी छोड़ जाऊंगा।।-
ये ख्वाब तेरे प्यार का एहसास करा देते है,
वरना
मुझे अपने काम से फुरसत नहीं मिलती तुझे याद भी करू।-
तेरा खयाल आने से ही मन उदास हो पड़ता है,
नजाने क्यों!
मेरा दिल तेरी वापसी की आस लगाए बैठे रहता है।।-
कुछ तो मिल गया है उसे मुझसे बेहतर,
तभी उसके मिजाज में थोड़ी मिलावट की खुशबू
आ रही थी।
-
रास्ते एक होने से हर कोई साथ नहीं चलता!
लोग यहाँ अक्सर वक्त गुजारने को लोग मोहब्बत का नाम दिया करते है।-
आखिरी मोहब्बत हो तुम मेरी जान,
उसके बाद तो हम मां की पसंद से सादी कर लेगे!!-
तू कही न कही मुझसे दूर होते जाता
नजर आ रहा है।
लगता है,तेरा विश्वास टूटता जा रहा है,मुझसे!!!
अच्छा है, तू खुश होगी मेरे बिना तो खुश रहे।।।।
तुझे मुस्कुराता भी न देखू,तो मेरा तूझसे इश्क कैसा।
तू खुश रहे बस।।। इतना ही चाहता हु,
मानता हु तेरी कमी कोई पूरी नही कर सकता।
मगर फिर भी सोचता हु,तेरा होना भी मेरे लिए कितना अच्छा होता।।।।-