जय मां अम्बे जय जगदम्बे 🌹🙏
-
7351343654
!!जय मां भगवती-:-जय श्री केदार!!
भगवान का भक्त होने का यह मतलब नहीं की आप कभी गिरेंगे नहीं,बल्कि जब आप गिरेंगे तो भगवान आपको संभाल लेंगे.!!
शुभ हो मंगलमय हो महामाई रक्षा करें
{श्री कोटेश्वर शक्ति वैदिक भागवत पीठ एवं ज्योतिष संस्थान्}-
जय मां भवानी जय श्री केदार
जब दूसरों की नकारात्मक प्रतिक्रियाएं आपके अंतर्मन को छूना बंद कर दे
तब समझ लेना कि आपका आत्मविश्वास एक नया शिखर छूने वाला है.!!
7351343654-
श्री "कोटेश्वर शक्ति वैदिक भागवत पीठ एवं ज्योतिष संस्थान" आप सभी भक्त जनों एवं प्रिय जनों का स्वागत करता है.. हमारे इस संस्थान में सभी प्रकार के "देव कार्य, पितृ कार्य, तंत्र मंत्र, कालसर्प दोष निवारण, पितृ दोष निवारण, वास्तु शांति, चंडी पाठ,बगलामुखी पाठ,दश महाविद्या पाठ,महा मत्युंजय जाप,नवग्रह जाप, समस्त पूजा पाठ एवं तंत्र मंत्र यंत्र तथा श्रीमद्भागवत कथा, जन्मपत्री -वर्षफल,आदि सभी धार्मिक अनुष्ठान वैदिक पद्धति के द्वारा सुयोग्य ब्राह्मणों के सानिध्य में संपन्न कराए जाते हैं..
किसी भी यज्ञ अनुष्ठान, पूजा पाठ तंत्र मंत्र एवं ज्योतिष आदि कार्यों के हेतु संपर्क कर सकते हैं.
!!सबका कल्याण हो महामाई राजराजेश्वरी की कृपा बनी रहे!!
{7351343654} {9582591176}
आचार्य श्री अजय कृष्ण "केदारनाथ धाम"
श्रीमद्भागवत कथा वक्ता प्रसिद्ध ज्योतिर्विद-
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
हरे कृष्ण,हरे कृष्ण,कृष्ण कृष्ण,हरे हरे,
हरे राम, हरे राम, राम राम, हरे हरे".!!
आपको सपरिवार भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं परमपिता परमेश्वर भगवान श्री कृष्ण आप हम सब की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करें.!!
!!जय जय श्री कृष्ण!!
श्री कोटेश्वर शक्ति वैदिक भागवत पीठ एवं ज्यो.संस्थान
7351343654-
!!जय मां भवानी जय जगदम्बे!!
समय मूल्यवान और बहुमूल्य नहीं वह तो अमूल्य है,हमारे पूरे जीवन भर की कमाई भी समय के एक क्षण को नहीं खरीद पायेगी फिर समय का दुरुपयोग किसलिए है ?
व्यस्तता हो अवश्य मगर वह सृजनात्मक,जनात्मक कार्यों में हो, रचनात्मक कार्यों में हो तभी समय का सदुपयोग समझा जायेगा,समय किसी के साथ नहीं चलता,हमें ही इसके साथ चलना पड़ेगा और एक बात समय किसी के लिए रुकता भी नही.
अत: समय अमूल्य है हर क्षण घट रहा है,यह आज है कल नहीं, अभी है फिर नहीं,इसलिए समय के महत्व को विशेष रूप से समझा जाये और अपने जीवन को अच्छे कार्यों में,श्रेष्ठ कार्यों में लगाया जाये। समय का सदुपयोग बुद्धिमत्ता है और समय का दुरुपयोग बहुत बड़ी मूर्खता.!!
सर्वे भवन्तु सुखिन:..हो मंगलमय हो
{श्री कोटेश्वर शक्ति वैदिक भागवत पीठ एवं ज्योतिष संस्थान}
7351343654
आचार्य अजय कृष्ण "केदारनाथ धाम"-
जय मां भवानी!!जय श्री केदारनाथ
सुखी जीवन जीने का सिर्फ एक ही रास्ता है वह है अभाव की तरफ दृष्टि ना डालना,आज हमारी स्थिति यह है जो हमे प्राप्त है उसका आनंद तो लेते नहीं, वरन जो प्राप्त नहीं है उसका चिन्तन करके जीवन को शोकमय कर लेते हैं.
दुःख का मूल कारण हमारी आवश्कताएं नहीं हमारी इच्छाएं हैं,हमारी आवश्यकताएं तो कभी पूर्ण भी हो सकती हैं मगर इच्छाएं नहीं,इच्छाएं कभी पूरी नहीं हो सकतीं और ना ही किसी की हुईं आज तक,एक इच्छा पूरी होती है तभी दूसरी खड़ी हो जाती है.
इसलिए शास्त्रकारों ने लिख दिया
"" आशा हि परमं दुखं नैराश्यं परमं सुखं ""
दुःख का मूल हमारी आशा ही हैं, हमे संसार में कोई दुखी नहीं कर सकता,हमारी अपेक्षाएं ही हमे रुलाती हैं,यह भी सत्य है कि बिना इच्छायें ना होंगी तो कर्म कैसे होंगे ? इच्छा रहित जीवन में नैराश्य आ जाता है,लेकिन अति इच्छा रखने वाले और असंतोषी हमेशा दुखी ही रहते हैं..!!
शुभ प्रभात जी आपका दिन मंगलमय हो शुभ हो
🕉🕉🕉🕉🕉🕉
श्री कोटेश्वर शक्ति वैदिक भागवत पीठ एवं ज्योतिष संस्थान
7351343654
आचार्य श्री अजय कृष्ण "केदारनाथ धाम"-
श्री "कोटेश्वर शक्ति वैदिक भागवत पीठ एवं ज्योतिष संस्थान" आप सभी भक्त जनों एवं प्रिय जनों का स्वागत करता है.. हमारे इस संस्थान में सभी प्रकार के "देव कार्य, पितृ कार्य, तंत्र मंत्र, कालसर्प दोष निवारण, पितृ दोष निवारण, वास्तु शांति, चंडी पाठ,बगलामुखी पाठ,दश महाविद्या पाठ,महा मत्युंजय जाप,नवग्रह जाप, समस्त पूजा पाठ एवं तंत्र मंत्र यंत्र तथा श्रीमद्भागवत कथा, जन्मपत्री -वर्षफल,आदि सभी धार्मिक अनुष्ठान वैदिक पद्धति के द्वारा सुयोग्य ब्राह्मणों के सानिध्य में संपन्न कराए जाते हैं..
किसी भी यज्ञ अनुष्ठान, पूजा पाठ तंत्र मंत्र एवं ज्योतिष आदि कार्यों के हेतु संपर्क कर सकते हैं..
!!सबका कल्याण हो मां राजराजेश्वरी की कृपा बनी रहे!!{7351343654} {9582591176}-