आभा !   (Aabha Tripathi)
4.8k Followers 0 Following

read more
Joined 1 August 2022


read more
Joined 1 August 2022
30 AUG AT 19:30

लफ़्ज़ तलाशूंगी तुक बिठाऊंगी शेरों में सजाकर भी मैं हार जाऊंगी
वो आकर इक दफ़ा सिर्फ़ 'आभा' बोलेगा और ला-जवाब कर देगा !

-


28 AUG AT 15:39

मन्नतें आरज़ू हैं ख़्वाहिशें सब इक तरफ़, आज तो मेरी रूह भी मुस्कुराई है
सज़दे भी न रहे अब ख़ुदा से करने को आज उसने मेरे लिए चाय जो बनाई है!

-


24 AUG AT 10:30

दोहराए जाएं ग़र शख़्सियत में भी सौरभ हो,मुझे रश्क़ बहुत है मेरे महबूब के हमनामों से !

-


21 AUG AT 19:09

ख़ुशनसीबी की इंतिहा तो मेरे शेरों की है, हर मर्तबा इन्हें वो अपनी आवाज़ में सुनाता है !

-


18 AUG AT 19:13

इतराती हैं अब नब्ज़ें मेरी, मेरे हर मर्ज़ का तू हक़ीम है
ख़ौफ खाते हैं मयख़ाने भी, जो तू नशों में मेरा अफ़ीम है!

-


17 AUG AT 14:40

तमाशबीन है ज़माना ये नसीहतें हज़ार देगा
तुझे मेरे काजल का वास्ता इस बार आए तो साथ ले चल!

-


13 AUG AT 14:23

अपनी तमाम मशग़ूल सहरों से ज़रा वक्त तुम निकालो
कि शाम से बिखरी हैं ये,लो अब मेरी ज़ुल्फ़ें सम्भालो !

-


11 AUG AT 15:44

उनकी आग़ोश में गुज़र रही है ये उम्र हर रोज़
हम फ़क़त शेर भी न लिखते तो क्या ही करते!

-


9 AUG AT 11:16

हर घर मन पाएं खुशियां, वो अपनी तरजीहें बाद में रखता है
समंदर पार सरहदों पर, वो इन त्यौहारों से बड़ी दूर रहता है !

-


7 AUG AT 9:55

ख़ुदा जाने तकदीर मेरी, मेरे किन किरदारों का वो सवाब है
तर्ज़-ए-जुनून है मेरा, वो मुकम्मल हुआ मेरा इक ख़्वाब है !

-


Fetching आभा ! Quotes