Jazbaat_e_nanda
मेरी नज़र में... 🙏
कोई लाख कहे कि मुझसे कुछ गलती हो तो बता दिया करें...
पर सावधान!
कभी गलती से भी किसी की गलती ना बतायें चाहे वो कितना भी गलत क्यूं ना हो...
क्योंकि आपने गलती बताने की गलती की तो गलती से रिश्ते टूट भी सकते हैं...
बात गलत लग सकती है पर है नही...
आभा "नंदा" ©-
Jazbaat_e_nanda
उन्हें जानने का दावा करते हैं हर दफ़ा!
पहचानने का दावा करते हैं हर दफ़ा!
फिर भी कभी मिटते नहीं क्यूं फासले दिलों के!
जो दरमियाँ हमारे रहते हैं हर दफ़ा!
शुबह नहीं हैं कोई चाहत पे उनकी लेकिन!
ज़ालिम नयी ख़ता इक करते हैं हर दफ़ा!
हम के अहं में कुछ तो उलझे हुए हैं वो!
कुछ इसका नशा हम भी करते हैं हर दफ़ा!
फिर भी अगन ये प्रेम की मिटती नहीं है नंदा!
लड़ते हैं मगर उनपे ही मरते हैं हर दफ़ा!
आभा "नंदा" ©-
🙏बुद्धपूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं🙏
Jazbaat_e_nanda
सम्यक स्वभाव, सम्यक कर्म और सम्यक व्यवहार सदैव उचित होता है, न अति कम ना अति ज्यादा, ये हमारे जीवन को आसान बना सकते हैं।आभा"नंदा" ©-
Jazbaat_e_nanda
मेरी नज़र में... ✍️
हमारी अपनी बात सही है या गलत, ये जानने के लिये एक बार उसे एक दृष्टा की तरह देखें, फैसला लेने में आसानी हो जायेगी. आभा"नंदा" ©-
Jazbaat_e_nanda
मेरी नज़र में....✍️
प्यार किसी भी रूप में हो, परंतु सच ये है कि, प्यार देना, प्यार पाना और मिले हुए प्यार की क़दर करना, ये भी एक हुनर है जो हर किसी में नहीं होता, जिसके कारण अक्सर लोग सच्चे प्यार से वंचित रह जाते हैं।©आभा"नंदा"-
Jazbaat_e_nanda
फ़िक्र को प्यार समझ बैठा नादान!
और हमें यार समझ बैठा नादान!
दिल ए बीमार का हाल जो पूछा हमने!
हमें दिलदार समझ बैठा नादान!
©आभा"नंदा"-
Jazbaat_e_nanda
सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
🌹🌹🌹🌹🌹
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी
दीपावली पर एक दीप
अपने घर की छत पर
तीनों सेनाओं के उन जवानों के नाम
जो अपने घरों से दूर हैं हमारी रक्षा हेतु
सैकड़ों सलाम उनके नाम🇮🇳🇮🇳🇮🇳
मैं रखती हूँ हर वर्ष, और आप ???
©आभा"नंदा"
🌹Happy Diwali🌹-
आज एक restaurant में lunch करने गये, तो वहाँ ये और इस जैसे और भी कई funny quote लिखे हुए थे, जिन्हें पढ़कर बरबस ही हमारे चेहरे पर मुस्कान आ गयी😊😊😊
किसी को अन्न प्रदान करने के साथ ही उसको प्रसन्नता प्रदान करना...
आजकल की भागदौड़ वाली ज़िंदगी में किसी को क्षणिक राहत देना किसी पुण्य से कम नहीं..
I love that creativity ❤️©आभा"नंदा"-
Jazbaat_e_nanda
मेरी नज़र में....✍️
ज़िंदगी का सबसे अहम् सबक:-
भरोसा सब पे जताओ...
लेकिन भरोसा किसी पर भी मत करो...
पर यदि कोई आप पर भरोसा करता है तो भरसक उसके भरोसे को तोड़़ो भी मत।
क्योंकि एक बार भरोसा टूट जाये तो इंसान का भरोसे पर से ही भरोसा उठ जाता है।©आभा"नंदा"-