भारतवासी
आज हर भारतवासी का नारा है,
स्वतंत्र देश हमारा है ।
बाकी तिनसो दिन भले नाज़ ना हो,
आज के दिन देश हमारा है ।।
जो अब हिन्द के सुभाष होते,
स्वतंत्रता नींव के सरताज होते ।
माटी भी उन्हें चुमी होती ,
कहे ये असली शान है ।।
व्यंग का दरिया खारा है ,
किन्तु हर एक क्षण खरा है ।
अतः स्वयं निरक्षण कीजिए ,
क्या मन सच मे में देश का हुं ?-
 Y Ú S H Î
(Ayushi)
137 Followers · 12 Following
they thought she lost her feminine
Joined 27 February 2019
15 AUG 2020 AT 8:43
17 JUN 2020 AT 21:25
आसुं जो तूने दिए है
कल अंगार बन जाएंगे ।
शांति है देन हमारी
रुद्रता भी दिखाएंगे ।।
पीठ दिखाना ना सीखा है
खून केसरी बहाएंगे ।
इंतकाम की इस जंग का
परिणाम हम ही लाएंगे ।।
-
16 JUN 2020 AT 10:00
If you want to forefront
Don't hope that others are weak
Make yourself stronger
-
14 JUN 2020 AT 15:14
Entity
It's one or none
Precious like a gem
May get a thousand cracks
But job is ours to shine through
Lose the tracks
Life is just the time to glow.
-
20 MAY 2020 AT 19:14
When you take the Lead;
you're the first to get Burned
or to get Blessed.
-
14 MAY 2020 AT 16:08
हौसलों से बुलंद कोई चट्टान नहीं होती,
राह तो भरी पड़ी कई कठिनाइयों से।
बस निश्चय कर लो एक बार,
तो जीवन में हार नहीं होती।।
-