A V   (...n0n$!ngul@r...)
4 Followers · 5 Following

भीड मे खडा होना मकसद नहि है मेरा,
बलकी भीड़ जिस के लिए खडि है वो बनना है मुझे.....✍
Joined 6 April 2021


भीड मे खडा होना मकसद नहि है मेरा,
बलकी भीड़ जिस के लिए खडि है वो बनना है मुझे.....✍
Joined 6 April 2021
24 APR 2022 AT 19:41

....

-


10 APR 2022 AT 14:53

હજારો જીવ છે આ દરીયા માં સમાયેલા,

પણ હજીયે ખોટ સરોવર ગયેલ હંસલા ની છે...✍🏻

-


6 APR 2022 AT 2:12

क्या सफ़र तय हो रहा है, जिन्दगी का...

रूह को वहीं थाम लिया गया हैं,

और

जिस्म को कहीं ठह़र ने की इजाज़त नहीं...✍🏻

-


14 MAR 2022 AT 0:10

लहजे़ से तेरे मजबूर सा लग रहा हैं,

ये प्यार तेरा रिश्ता कम समझौता ज़्यादा लग रहा हैं.

और अब तो आज़ाद हैं तू अपनी ही ज़िद की वजह से...

और अब तो आज़ाद हैं तू अपनी ही......ज़िद की वजह से,

यूँ मायूस न बैठ

केे तेरा चेहरा मुस्कुराते हुए ज्यादा अच्छा लगता है...✍🏻

-


7 MAR 2022 AT 23:33

માત્ર તારી યાદ જ નથી આવી..!!

અરે, દરીયા જેવું મન મુંજાયુ છે મારુ...✍🏻

-


27 FEB 2022 AT 12:32

હું સાચવીને બેઠો હતો ગુલાબ રણમાં,

કોઈ કઠોર ઠીકરે, માટલું ફોડી નાંખ્યુ...✍🏻

_AV

-


21 JAN 2022 AT 0:51

गुमान सा चड़ा था इश्क तेरा,

और अब लम्हों का थम जाना आम बात हैं.

जब मुक्कमल हाथों में था हाथ तेरा,

अब तनहा़ करवटें बदलना... आम बात हैं...✍🏻

-


20 JAN 2022 AT 0:41

कुछ ऐहसास हैं जो हर पल दिल को सुकून देते हैं

कुछ ऐहसास हैं....

जो हर पल दिल को सुकून देते हैं...

बहाने से बाँहों को छू ना तुझे,

हस्ते हुए मुझे याद आ गया...✍🏻

-


19 JAN 2022 AT 20:55

ज़माने का हौंसला नहीं चाहिये हमें,

तेरा साथ होना मेरे लिए काफी़ हैं...

तेरे जाने केे बाद किसी गैर की क्या जरुरत ?

फिर ये तन्हा कोना, आँखों का रोना काफी हैं..✍🏻

-


19 JAN 2022 AT 0:13

तुज़से पर्दा हमें कुछ यूँ करना हैं

केे हमने पुरानी महफ़िलो से रास्ता बदला है,

फिर भी अाज याद आई तुम्हारी

और हमने फिरसे इरादा बदला हैं....✍🏻

-


Fetching A V Quotes