तलाश तो मंजिल की थी
लेकिन राह में चलते चलते
रास्ता ही भटक गए 😔-
foll... read more
प्रेम ढाई शब्दों से मिलकर बना है
लेकिन इसी शब्द में पूरी दुनिया का
सार समाया है ।-
नैना तेरे कजरारे हैं, नैनों पे हम दिल हारे हैं
अनजाने ही तेरे नैनों ने वादे किए कई सारे हैं
साँसों की ले मद्धम चलें, तोसे कहे
बरसेगा सावन...
-
किसकी को चाहना आकर्षण हो सकता है, लेकिन हमेशा उसी को चाहते रहना इसको प्यार कहते है💞
-
There is a time in every human's life when life starts chalanging, then running away from the problem is not a solution at that time. So show your courage and accept the challenge
-
अगर डरना ही है तो पल पल में
रंग बदलने 😒👀वाले इंसानों से डरो
रंगो से नहीं🧐🙄-
वो खड़ी थी बाल्कनी मे
और हमारा आना हुआ
वो खड़ी थी बाल्कनी मै
और हमारा आना हुआ
देख कर हमें उनका शरमाना हुआ.......
हाय फिर क्या था .......
.....................................
दिल धड़का , और एहसास हुआ ..................
हमारे प्यार को भी हमसे प्यार हुआ !
-
तमाशा बन जाता है ...
हुनर सड़कों पर...
ओर किस्मत राज करती है ...
महलों पर .....❣️💯👀-