दिल में छुपी उम्मीद झूठी भी नहीं है।
-
“Thunder claps, clouds gather—but
the moon walks the sky like it’s hers alone.”-
Let me drift—
not as a storm,
but as mist soft-footed
on the skin of memory.
Let the wind carry me
where names dissolve,
but the chill I leave behind
settles like peace
on aching nerves.
I was never meant
to stay—
only to soothe.
-
पास होकर भी कितने दूर हो तुम,
हर बात में हो, पर हर बात से गुम।
कहते हो दोस्त हो, पर मेरे लिए
खुद को बदलते हो जैसे कोई किरदार हो तुम।
दूर होकर भी कितने पास हो तुम—
जैसे यादों में बसी कोई धुंधली धुन।-
बहने जाने दो आंखों से हमें,
कब तक दिल को रुलाओगी,
देखो भर आया मन तुम्हारा
कब तक दूसरों के लिए मुस्कराओगी
क्या हर दर्द को इम्तिहान बनाओगी?-
" when existence itself feels like rhythm of cosmos, i guess you're ready to be with yourself"
-
खुद को कभी समझ नहीं पाए, अब जो मिले हैं तुमसे तो हर पल खुद को ही समझने लगे हैं।
-