यार न मिला तो प्यार ही झूठा बना दिया💔
रूह दूर न हुई तो निगाहें छुपा ली😭-
ना रख इश्क़ में इम्तहान में अनपढ हुँ.....
तेरी याद के सिवा मुझे कुछ नही आता!!💔💔-
बृज रानी कृपा कीजे, बृज रज मे मिला दीजै!
बृज के किसी कोने मे,मेरी भी कुटिया बना दीजै!🙏
श्री राधा ❤️-
चाय पर बुलाओ तो कुछ घर जैसा माहौल बने,
कॉफी पर बुलाना तो ऑफिस जैसा लगता हैं ☕️
-
दर्द तो वही देते है जिन्हें आप
अपना होने का हक देते है..
वरना गैर तो जरा सा धक्का
लगने पर भी माफी माँग लेते हैं।।-
मैं पहली बार टूटा हूँ इस कदर टूटा हूँ
बिखर गया हूँ काँच की तरह क्योकि
जिस पर अपने से ज्यादा भरोसा किया
मेरा गर्व अभिमान था उसीने तोड़ कर फेंक दिया-
तुम प्यार करना उसके लिए कुछ भी करना
अपने प्यार के आगे आत्मसम्मान मत खोना
जो प्यार करता है वो तुम्हारे आत्मसम्मान की
रक्षा करता है जो प्यार नही फरेब करता हैं
वो जलील करेगा खुद करेगा या अपने साथी से कराएगा-
उसको जब फिक्र नही मेरी इज्जत की
तो मैं क़्यों करू वो हर काम वही कर रही
जो हमे गवारा नही अब ऐसा न हो हाथ से
तीर निकलजाए तो दुबारा वापिस नही आएगा
न फिर मैं जियूँगा न जीने दूँगा
-
मरने के बाद तो पराये भी रो देते हैं"😭
और शरीर मैं जान है तो देखते नही हो तुम",,🙏
आज शरीर मैं जान है तो देखते नही है लोग"
जब शरीर से जान निकल जायेगी तो कफ़न "😭
हटा हटा के देखेगे लोग किसी ने क्या खूब कहा हैं"🙏
वक़्त निकाल कर बात कर लिया करो अपनों से"
कल अपने ही नही रहेंगे तो वक़्त का क्या करोगे।😭
-
ये तेरी नज़र ज़िन्दगी भर मारेगी
तड़पा तड़पा कर फिर भी मौत नही
आयेगी ज़िन्दगी लाचार बना दी है-