बदलना था, बदल भी गए थे, बस गलती ये थी कि एक मौका और दे दिए , लेकिन कोई दिक्कत नहीं है जैसा कि कहते है, हर चीज़ से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है, जिसे experience कहते है,🔥😎🤟
-
* Increase your self-confidence in less words.
वापस तो नहीं आयेंगे,,, बस याद आयेंगे कभी - कभी जो कभी सोचे थे वो तो मिल गया हमे भी, बस भुला पाना थोड़ा मुश्किल सा हो गया, लेकिन जैसे थे पहले हम अब सब कुछ वैसा ही हो गया है, अब बदलना है, और बदलेंगे भी।।🥳
-
* जिंदगी *
जिंदगी में कभी किसी बुरे दिन से सामना हो जाए तो इतना जरूर हौसला रखना , की दिन बुरा था जिंदगी नहीं।।-
👉 क्रिकेट = लाइफ 👈
जिंदगी की पिच पर जरा ध्यान से खेलना , अक्सर सबसे करीब खड़े लोग ही स्टंपिंग करते है।✍️-
तुम्हारी याद आती हैं,,,,🤔🤔,,, अब ये ही सोचकर तुमको भूलने की कोशिश कर रहे है,, की तुमको कोरोना होगया है।,,,🙏😕 🤐
-
Life... नाबालिक लोग।🤩
खुद तो कमा नहीं रहे हैं, एक रुपए लेकिन प्यार मोहब्बत करने में कमी नहीं करते है।🙄
( हमको उनसे प्यार है, तुम क्या समझोगे )👉🤣-
वो लोग....?
तकलीफ अकेले पन से नहीं अंदर के शोर से होती है। तो क्यों अभी तक इंतजार कर रहे हो, उसके आने का ये सब एक खेल है, साहब इसे अपनी जिंदगी मत समझो, बस खेलो और एक्सपीरियंस लो ।🔥🤝😉-
अगर आप अपने दीमक को बोरिंग करने वाली जगहों पर टिका सकते हैं, तो आपके इंटरेस्ट वाली जगह पे दीमक टिकाना तो बस खेल है भाई!”
👉बदलना जरूरी है, उसे मज़बूरी मत बनाओ👈🙏-
बदल जाने वालों को बदलने दो अपना क्या जाता है, ये तो वक्त वक्त की बाद है ,और वक्त सबका आता है।🤝✍️
-