A R Quotes   (A R Quotes)
1.9k Followers · 2.3k Following

read more
Joined 2 June 2020


read more
Joined 2 June 2020
26 DEC 2021 AT 21:09

तुम तो कभी नही आती पर
तेरे याद हर वक्त सताती है ।

-


24 DEC 2021 AT 20:48

روتے تھے جسکی لیے راتوں کو
وہ ہمیں بیوفا کہ گیا
اب کیا خواھش رخوں گیروں سے جب
اپنے ہی ہاتھ چودا کر چکا گیا -

रोते थे जिसके लिए रातों को
वो हमे बेवफा कह गया
अब क्या ख्वाहिश रखूं गैरों से जब
अपने ही हाथ छुड़ा कर चला गया ।

-


24 DEC 2021 AT 20:21

और तुमने हमें ही अपने दिल से निकाल दिया ।

-


24 DEC 2021 AT 20:16

दे जाती हैं जीने के सलीके हर दिन
जिंदगी में रिश्तों की अहमियत बता जाती हैं !

-


24 DEC 2021 AT 19:09

यूं छोड़कर जाना मुनासिब न होगा हम साथ भी रह सकते हैं
अगर जज़्बा हो तो

-


24 DEC 2021 AT 18:23

मैं बोलता गया और वो खामोश सुनता रहा
ऐसे भी मेरी हर हुई है कभी ।

-


6 OCT 2020 AT 9:17

ना आगाज़ का खबर था ना अंजाम का पता , बस मोहब्बत करते गये

लोग भला कहते रहे हमे
और हम बुरा बनते गए ।

-


11 AUG 2020 AT 19:15

आज हम दोनों को फुर्सत है चलो इश्क़ करें
इश्क़ हम दोनों की जरूरत है चलो इश्क़ करें ,
आप हिन्दू, मैं मुसलमान, ये शीख, वो इशाई
यार छोड़ो ये सियासत है चलो इश्क़ करें।


- janab Rahat Indori

-


3 AUG 2020 AT 19:15

कहीं पे बात हो ना हो
इश्क़ में सबकुछ बता ही देते है ,
चाहे जुबां से कुछ कहो ना कहो
आंखे सबकुछ जता ही देती है।

-


25 JUL 2020 AT 20:38

आज चैन से सोने की सोचा है हमने
आज उस बेवफा को भुलाने की सोचा है हमने ।

-


Fetching A R Quotes Quotes