तुम तो कभी नही आती पर
तेरे याद हर वक्त सताती है ।-
मेरा Bio है।
Follow me on instagram... read more
روتے تھے جسکی لیے راتوں کو
وہ ہمیں بیوفا کہ گیا
اب کیا خواھش رخوں گیروں سے جب
اپنے ہی ہاتھ چودا کر چکا گیا -
रोते थे जिसके लिए रातों को
वो हमे बेवफा कह गया
अब क्या ख्वाहिश रखूं गैरों से जब
अपने ही हाथ छुड़ा कर चला गया ।-
दे जाती हैं जीने के सलीके हर दिन
जिंदगी में रिश्तों की अहमियत बता जाती हैं !-
यूं छोड़कर जाना मुनासिब न होगा हम साथ भी रह सकते हैं
अगर जज़्बा हो तो-
ना आगाज़ का खबर था ना अंजाम का पता , बस मोहब्बत करते गये
लोग भला कहते रहे हमे
और हम बुरा बनते गए ।-
आज हम दोनों को फुर्सत है चलो इश्क़ करें
इश्क़ हम दोनों की जरूरत है चलो इश्क़ करें ,
आप हिन्दू, मैं मुसलमान, ये शीख, वो इशाई
यार छोड़ो ये सियासत है चलो इश्क़ करें।
- janab Rahat Indori-
कहीं पे बात हो ना हो
इश्क़ में सबकुछ बता ही देते है ,
चाहे जुबां से कुछ कहो ना कहो
आंखे सबकुछ जता ही देती है।-
आज चैन से सोने की सोचा है हमने
आज उस बेवफा को भुलाने की सोचा है हमने ।
-