कहॉ हो तुम लोग
जब याद तुम्हारी
आती है तो फोन
के पुराने msg
check कर लेता
हुँ यारो तुम कहॉ
हो।-
सवाल जहर का नहीं है
वो तो मैं पी जाऊँगा।
तकलीफ लोगों को तब होगी
जब मैं जहर पी के भी जिन्दा बच जाऊँगा।
अगर इस दुनियाँ मे रहना है
तो "मुस्कुराना" सीखना पड़ेगा,
क्योकी "रोना" तो पैदा होते ही आ जाता हैं।*
🙏🙏🌻🌻🙏🙏-
अर्ज किया है.......
मेरे कमरे मे उड़ रहे थे बादल
कि मेरे कमरे मे उड़ रहे थे बादल
कुछ भी लिख दुँ हिन्दी मे
गौर से पढ़ते है पागल
क्या भला कमरे मे उड़ते बादल।-
आज जयंती है उस वीर पुरुष की जिसने २१ बार धरती को छत्रिय विहीन कर दिया था।
जय दादा परशुराम।-
Ushko barbad karne me hamne koi kasar nhi chhoda hai
Jise dharti hame pala ushi ko hmne kha dala.-
Mai aaj 1st time vote
dalne ja rha hu
1st time voting the panchayt chunav 2021 at prayagraj uttar pradesh
-
शराब नहीं अनाज दिजिए ।
पैसा नहीं विकास दिजिए ।।
लोगों को सम्मान दीजिए ।
तब इस पद का ताज लीजिए ।।-
राजनीति के इस घटिया समाज में रहते हम 'बच्चे'
कुछ इस तरह।
की गंदें कीचड़ के तालाब में "कमल के पौधें" होते है, जिस तरह।-