हम उनसे वफ़ा की उम्मीद भी कैसे करे
वो तो
Last Seen
भी
हमसे छुपाते है-
एक वो है कि गुलाब पर अड़ी हुई है
गेंदे का ला दिया मैने गुलदस्ता उसको
तबसे मेरी जान आफ़त में पड़ी हुई है
😷🤕😷
😳-
वो ग़लत थी हमेशा बेशक़
में आज भी उसकी हाँ में हांमी भरूँगा
बुराईयां बहुत थी उसमें में फिर भी उसकी तारीफ़ ही करूँगा-
सब कुछ थी जो हमारे लिए वो ही न हमें समझ पाई
झूठ से नफ़रत थी जिसे उसने तो झूठी क़सम भी हमारी खाई
-
कभी छोटी छोटी बातों के लिए भी सलाह लिया करती थी वो
आजकल हमसे बिना पूछे बड़े बड़े फ़ैसले लेने लग गयी जो-
उसकी हर समस्या का समाधान था मेरे पास
अब सुनने में आया है कि में ही उसकी समस्या बना हुआ हूँ।-
वो शक़्स जो बातें ढूंढ़ता था कभी बात करने के लिए
आजकल बातें बनाने लगा है बात न करने के लिए-
I hated that person so much
I went to meet him in his city
And
she loved me so much that she didn't even come to meet me.-
Once I fell in love with an English teacher, she rejected me, since then I hated English and English language
-