मिलेंगे दुश्मन कई रास्ते में,
हौसले को तेरे ललकारेंगे ।
बुलंद इरादे तेरे मज़बूत हैं कितने,
अपनी बेईमानी से परखेगे ।
तू न झुकेगा न ही मानेगा हार,
किस्से तेरे हिम्मत के बढ़ाएंगे तेरा मान।
क़िस्मत से दो-दो हाथ करने को रह तैयार,
भले उछलें कीचड़ तुझ पर न खोना आत्मसम्मान।
साबित करना नहीं है तुझे खुदको,
इतने प्रपंच ही तेरे हुनर के प्रमाण हैं।
बस स्मरण इतना दिलाना दुनिया को,
कि जंग में अभी बाकी जीत का ऐलान है।-
हारा तू कल भी नहीं था, हारा तू आज भी नहीं है
वक़्त से बाजी लगा कर तू भीड़ा किस्मत से है।
लाख डरावने होंगे चाहे रास्ते जीत के,
हुनर तेरे क़ाबिलियत के जानते सिर्फ जितना हैं।
ये तेरी जिद ही तुझे बेखौफ बनाएगी,
ये तेरा जुनून ही तुझे बदलाव का संकेत देगी।
जब अपने मेहनत के पसीने से सिंचेगा अपने सपने के खेत को,
तब सफलता के फ़सल को काटने का मौका किस्मत तुझे ही देगी।
-
Noone owns a basket that can fill everything....
The salient thing is to plump for the most inestimable things!!!-
दर्द
ये जो मुश्किलें तुम्हें घेर चुकी हैं,
सोचते हो अकेले कहर तुम पर बरसा है?
मंजर मौत का लाखों देख रहे हैं,
मगर उस भीड़ में न हो शामील तुम।
क्या ये एक वरदान काफ़ी नहीं?
सुकून की साँसें गिनते हुए सुरक्षित हो तुम।
दर्द की परिभाषा उस से पूछो,
गुज़रा जिसका अपना हो।
क्या बीती होगी उस माँ पर,
खोया जिसने अपना बच्चा हो।
सोचो ज़रा उस डॉक्टर की मजबूरी,
जिसकी तमाम डिग्री फिजूल हो गईं हो।
जीवन बचाने की हर मुमकिन कोशिश,
बस कोशिश ही बन कर रह गईं हो।
अंदाजा भी नहीं है तुम्हें लोगों के दर्द का,
जो अब एक- एक साँस के मोहताज हो।
अगर फिर भी लगे परेशानी में अकेले हो तुम,
तो जाओ करते हैं दुआ की तुम्हारी सारी फरियादें कुबूल हो।-
यूँही प्रेम कठिन नहीं होता,
तमाम रिश्तों में यूँही बदनाम नहीं होता।
जब स्वयं मुरली मनोहर ही वंचित रह जायें प्रेम से,
तब हम क्या और इसकी परिभाषा बतलाएं ?-
What sounds like a great plan for lifetime?
Getting a true friend!!
How friendship is such a blessed relation to have is in itself very aesthetic...
How a person having a total divergent genome makes you feel a lot better and important??
It's because every other relation we define by blood, by vows but this is the only relation which flourishes without any conditions....-
Samet sakun tujhe bahon me,
Na aisi koi kosish baaki hai....
Zikr karun teri khubsurti ka,
Na aisi koi lafz baaki hai....
Kaat sakun kuch pal tere sang,
Na aisa koi samay baaki hai....
Jee sakun ye zindagi saath tere,
Na aisa koi safar baaki hai....-
वो आखोँ के सागर मे डूबना नहीं जानते,
हम रिश्तों को तोड़ना नहीं जानते।
नापसंद था उन्हें हमारी प्याली का रोज़ भर जाना,
मगर हम थे की इसके बिना जीना नहीं जानते।-
Everything is not known to us by default. As living beings we get to learn and that too by committing mistakes.
Mistakes are not bad but the pain following it is brutal.... Shedding tears for people, situations etc. is not worth it....
What we have to actually do is to learn...
Learn to recognize the masked persons who enter your personal space just to entertain themselves....
Learn to avoid the toxic grip of self doubt....
Learn to not get affected by an awkward situation in life.....
Learn to speak our heart out and never get offended for the same....-
It makes difficult for us to trust people because what is there on a person's face might not be in his/her heart....
That is the reason we earn trust and if it's lost then the pain, the scar stays there forever....
-