हर रिश्ते में कुछ खास
होता है
लेकिन बहन
भाई का रिश्ता
लडाईयो से भरा
अनोखा
एहसास होता है-
ज़िंदगी मे
मुश्किलों का मंजर
हर तरफ मिलेगा
जो रूठ कर थक
कर बैठ गए तो
हर ख्वाहिश
अधूरी हि होगी
-
एक कच्ची डोर से बंधा
एक अनोखा सा रिश्ता
अनोखी खुशियों से भरा
भाई बहन का रिश्ता-
जिन्दगी को इस तरह
मुस्कुराकर जीओ
कि हर मुश्किल वक़्त भी
हारकर चला जाए
जिन्दगी आपको
वो खुशीयां देदे
जिनकी ख्वाइश
आपको भी
ना हो भाई-
आज सिर झूका हमने
बस इतनी सी दुआ
माँग ली
हर इच्छा हर
ख्वाहिश पूरी हो
मेरे भाई की-
किसी ने अपनो सा
किसी ने परायों सा
किसी ने अपना कहा
किसी ने अनजान कहा
कुछ अलग तरह से हि
सही लेकिन रिश्ता
सबने निभाया-
बड़ी बहन कि तरह मुझे समझया करती है
छोटे बच्चो कि तरह मेरे साथ मस्ती किया करती है
जो रूठ जाऊ तो मुझे मना लिया करती है
अपनी मुस्कान से मुझे हर पल हसाया करती है
जब भी मिलती मुझसे शरारत कि डिबिया से
एक मुस्कान सी मेरे चेहरे पर दे जाती
कुछ दिन हुए तुझसे मिले
फिर भी ना जाने कितने वर्ष पुरानी ये दोस्ती लगती है
छोटी छोटी गलतियों से एक नई बात सिखाया करती है
थोड़े अजनबी है भले हम
लेकिन फिर भी अपनो कि तरह तू क्यों लगती है
तेरे साथ थोड़ी ज्यादा नादानी करती हूँ
फिर भी एक अलग तरह से
उस नादानियों का हिस्सा तू हर बार बना करती है-
युहीं बेवजह तो नहीं मिलती
ज़िंदगी भी हर किसी को
कोई तो बात होगी
जो किसी को चार दिन के लिए तो
किसी को सों सालो के लिए मिलती है
लेकिन फिर भी......
किसी के लिए वो एक दिन भी
सौ दिन कि तरह होता है
तो.........
किसी के लिए सौ दिन भी
एक दिन कि तरह.......-