कलमें मेरी थी लेकीन कलमों ने लिखावट तुझे बना ली थी,
लिखावट ने सजा तुझे बना ली थी,
सजा ने तुझे अदालत बना ली थी,
अदालत ने इन्साफ तुझे बना ली थी,
तुझे मैंने किस्मत लिखा था और खुदा ने ये हाथों की लकीर बना दी थी I-
Correct me anytime,... read more
तू साथ है लेकिन ना होने के बराबर है I
मोहब्बत तुम्हारे लिए किसी खजाने के बराबर है I
इस कमबख्त दिल को एक अर्सा बाद समझ आया तुझे पाना मतलब सिर्फ खोने के बराबर है I-
मोहब्बत की जंग थी और सब सिपाही सिर्फ दो मोहब्बत के कोसे सिपाही को देखते थे।
नींद मैं दोनो एक दूसरे से सुला करते थे।
होस मैं आने के बाद लड़ते थे।
बात यही पर खत्म होजाती तो भी ठीक ही था लेकिन ये दोनो सांस मिलने के बाद एक दूसरे को जुदा बोलते थे।-
मत करना मेरी हर बातो पर यकीन कभी कभी तुझको बचाने के लिए झूठ बोल देता हूं मैं।
-
तू कहे तो तेरी हर बात बेवजा मानू।
तू कहे तो हर बात में तेरी ही वजह मानू।
लो तुमने कहा तो दिन को रात मान लिया रात को दिन मान लिया और बता अब मैं क्या मानू।-
यूं तो उनके बीन पानी भी नहीं उतरता गले से और तुम होकी मेरी हालात देख कर शराब लाए हो लाओ देदो और लोग पूछ रहे थे मुझसे नशा कैसा होता है।
उन्हे कह दो मौत से गले लग कर जिंदगी की बाते करने जैसा होता है।-
अगर बदला हूं मैं और तुम्हे पता नहीं चला तो वही इश्क है।
और आज तुमने पूछा हैं कितना बदल गए हों तुम मेरे लिए ?
तो बतादून कि मुझमें मुझ सा अब कुछ नही सिर्फ़ इश्क हैं।-
जब खाली मन कर देखा तो पाया सच और झूठ का अहंकार सबमें खेल रहा निर्मल कहीं शायद बचा ना कोई,
निर्मल वही जो साहेब का सोच रखे की किसी के थाली मैं किरी नही ना कोई।-
Uski baat he kuch aur hai Usse fursat main yaad kabhi nahi karta main,
wo bewaja yaad aati hai aur fursat main aajata hoon main.-
Tumne toh sirf uske baare main soon kr apna hosh gaawa diya,
Humne toh unke ankhon mein dekha hai zinda hoon Etna he kafi nahi hai kya?-