तुम्हारे बाद कोई मनोकामना नहीं मेरी
मेरी मनोकामना का पूर्ण विराम हो तुम ।-
1 KAB
(1K.A.B.)
68 Followers · 4 Following
Sad & love
Joined 15 September 2019
14 MAR AT 9:30
तेरे जिस्म को रंगने की चाहत नहीं मुझे मेरा रंग तेरी रूह पर चढ़ जाए बस यही तमन्ना है मुझे ।
-
26 JAN AT 12:59
जैसे रात के पास चाँद के शिवा कुछ नहीं बिल्कुल वैसे ही मेरे पास तुम्हारे शिवा कुछ नहीं । ।
-
31 DEC 2024 AT 0:41
इस साल का सबसे कीमती तोहफा तुम हो जो मुझे कीमत से नहीं बल्कि तुम्हारी लगन से मिला है।
-
16 DEC 2024 AT 11:34
देख तुझे मैने कितना चाहा जरा गौर तो कर यार इतने तो हम अपने भी तलबगार नहीं ।
-
11 DEC 2024 AT 12:08
हर लम्हा तुझे प्यार करेंगे
प्यार तुझे बेसुमार करेंगे
जितने भी जिन्दगी के लिखे हैं पन्ने
हर पन्ना तेरे नाम करेंगे ।-