1:38AM Quotes   (1:38am_quotes)
38 Followers · 56 Following

The square root of sixty nine is eight something, right??

Coz I'm working on it now !!
Joined 29 August 2021


The square root of sixty nine is eight something, right??

Coz I'm working on it now !!
Joined 29 August 2021
7 NOV 2022 AT 21:31

When i look back i realise,those were not my expectations.It was my requirement.
Be honest
Respect my time
Keep your words
Treat me like you want to be treated

I repeat. I no longer have expectations. It's required.

-


1 NOV 2022 AT 20:10

ताज़्जुब नहीं मुझे
की वो खुश नहीं मूझ से।
मैं खुद ही आजकल
खुद से खफा चल रहा हूं।

-


20 OCT 2022 AT 20:45

बस एक और सीढ़ी
बस एक ही पायदान है

हा हा, चल झूठे दिल,
या फिर तू सच में नादान है

ताउम्र सफ़र करवा दिया
बस एक बस एक बोल के
मंज़िल लगे अब मिराज़ सी
सब रास्ते अंत में खोखले

फिर और ये भी एक सच
खुद मुझे कहां ये पता था
जाना कहां रुकना कहां
मेरा राहगीर भी तो अजीब था

अब तो लगने लगा है ऐसा
चलने का नाम ही जिंदगी
मंज़िल! जैसा कुछ भी नहीं

जो रुक गए तो फिर रुक गईं
और रुक गई, ख्वाहीशें हसरत
तम्माना,सपने,सफ़र
एक आस की दूर फैली उसकी बाहें

और रुक गया सफर मेरा,ना सामने कोई राहें
और रुक गई धड़कने शायद,रुक गईं सासें

मैं मुस्सलसल चल सकूं,कुछ और मुझे आता नहीं
मैं हूं सफ़र का कायल शायद, मंज़िल मुझे भाता नहीं।

-


8 OCT 2022 AT 14:16

है अजीब सी मुश्क आज हवाओं में
लगता है फिर वो हमारे शहर आया है
ख़ैर हमें क्या..
उसने बुलाना नहीं
हमें जाना नहीं।

-


7 OCT 2022 AT 5:06

Irony is..
The most permanent lessons
I got from the people,
Who were temporary in my life.

-


6 OCT 2022 AT 9:47

I know you're hurting..
Relax, wait it out
In the end it's all gonna be "ok"
and if it's not ok,relax some more
coz it's still not the "end"

-


6 OCT 2022 AT 5:30

कुछ कमियां हैं हममें
और कुछ तो सुधार लिए

कुछ गम तो थे मुस्सलसल
पर ज्यादा हमने उधार लिए।

-


24 SEP 2022 AT 3:32

After being surrounded by humans
for almost half of my life,
So when they say
"Don't behave like an animal"

I actually take it as a compliment.

-


18 SEP 2022 AT 2:08

ना तुम दूर हो
ना तुम पास हो

यकीनन तुम एक एहसास हो

-


24 AUG 2022 AT 23:05

बेमतलब से रास्ते,अनदेखे मंजिलें
बेपरवाह राहगीर और एक झूठा सुकून
फिर एक बार सिफ़र से शुरू सफ़र तेरा
रब राखा प्रसून।

-


Fetching 1:38AM Quotes Quotes