ये जो मुस्कान है
चेहरे पर मेरे
ये बस हुनर है मेरा
हक़ीक़त नहीं..!-
🅰🅺🅰🆂🅷 🅰🅽🅰🅽🅳
(@akash❣️)
223 Followers · 77 Following
sαвкσ ωαнi αccнє
ℓαgτє нαi,
jσ ᴅiℓ мє внi ᴅiмααg
rαкнτє нαi.🙄😒
ℓαgτє нαi,
jσ ᴅiℓ мє внi ᴅiмααg
rαкнτє нαi.🙄😒
Joined 28 June 2018
3 AUG 2020 AT 16:55
बरसों बाद कॉलेज के
कैंटीन ने गया
चाय वाले ने पूछा की
चाय के साथ क्या लोगे
मैनें कहा पुराने दोस्त मिलेंगे!-
3 AUG 2020 AT 14:03
एक दिन हम सब
एक दूसरे को सिर्फ़ यह सोचकर
खो देगें की
वो मुझे याद नहीं करता तो मैं
क्यों करू..!-
3 AUG 2020 AT 11:16
मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है..
"रक्षा बंधन की शुभकामनाएं!"-
2 AUG 2020 AT 12:04
दोस्त
वो अक्सर
मतलब से मिलती थी मुझसे
मुझे सिर्फ उससे
मिलने से मतलब था
मेरे जज्बातों से उसका
कोई लेना देना न था
बड़ी ही बेख्याली से
घंटों बतियाती थी वह
कोई पर्दा न था
बड़ी ही बेतकल्लुफ़ थी
मुझसे...
कोई होश न था
क्योंकि
मैं उसकी
मोहब्बत नहीं
सिर्फ़... उसका 'दोस्त' था!-
2 AUG 2020 AT 11:23
A friend is someone
who makes it easy to
believe in yourself..
"Happy friendship day"-