जिन्दा रहने को भी लाजिम है सहारा कोई,,काश मिल जाए ग़म ए हिज्र का मारा कोई ,, -
जिन्दा रहने को भी लाजिम है सहारा कोई,,काश मिल जाए ग़म ए हिज्र का मारा कोई ,,
-
दरिया बनकर किसी को डुबाने से बेहतर है, जरिया बनकर किसी को बचाया जाये...! -
दरिया बनकर किसी को डुबाने से बेहतर है, जरिया बनकर किसी को बचाया जाये...!
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम,रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी.. -
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम,रस्म-ए-दुनिया भी है मौका भी है दस्तूर भी..
नसीब मेरा मुझसे खफा हो जाता हैजिसे अपना मानों वो बेवफा हो जाता है। -
नसीब मेरा मुझसे खफा हो जाता हैजिसे अपना मानों वो बेवफा हो जाता है।
नहीं मिलता सब्र करने से सब कुछ,हमने देखा था उसके बगैर एक उम्र बिता कर भी..! -
नहीं मिलता सब्र करने से सब कुछ,हमने देखा था उसके बगैर एक उम्र बिता कर भी..!
समय सब कुछ सिखा देता है ... लोगों के साथ रहना भी और लोगों के बिना रहना भी -
समय सब कुछ सिखा देता है ... लोगों के साथ रहना भी और लोगों के बिना रहना भी
Please Support me -
Please Support me
Paid Content -
Paid Content
ये लाली ये काजल ये जुल्फें भी खुली खुलीतुम यूँ ही जान मांग लेती इतना इंतजाम क्यूँ किया -
ये लाली ये काजल ये जुल्फें भी खुली खुलीतुम यूँ ही जान मांग लेती इतना इंतजाम क्यूँ किया
हौसलों को मेरे ज़रा सी परवाज़ मिल जाएके हम वो परिंदे है,जो पिंज़रा ही ले उड़ेंगे...... -
हौसलों को मेरे ज़रा सी परवाज़ मिल जाएके हम वो परिंदे है,जो पिंज़रा ही ले उड़ेंगे......