0 Followers 0 Following

Joined 4 April 2023


Joined 4 April 2023
11 APR AT 21:21

"पक्षियों से संगीत की उत्पत्ति"

• पंडित दामोदर' संगीत की उत्पत्ति पक्षियों से मानते हैं।

•मोर से सा,
•चातक से रे,
•बकरे से ग,
•कौए से म,
•कोयल से प,
•मेंढक से ध तथा
•हाथी से नि स्वरों की उत्पत्ति बताई गई है।

-


8 APR AT 23:04

पंडित जसराज से किसी ने कहा- तुम मरा चमड़ा (तबला) पीटते हो, गाना क्या जानो.

इसके बाद वे गायकी में आए.

-


8 APR AT 22:50

'यदि कहूं कि संगीत जीवन है, तब जीवन तो सबके पास है. यदि कहूँ कि संगीत आजीविका है, तो आजीविका भी सभी के पास होती है. यदि कहूँ कि संगीत प्राण है, तो प्राण भी हर जीवनधारी के पास है. मेरे लिए संगीत हर चीज से परे है. हर अभिव्यक्ति से परे है, हर भाव से ऊंचा है. बस संगीत ही संगीत है, और कुछ नहीं.''

- पंडित जसराज जी

-


8 APR AT 10:59

भारतीय संगीत में भारत रत्न प्राप्त :-

१. एम एस सुब्बलक्ष्‌मी (1998)

2. पंडित रविशंकर (1999)

3. उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँ (2001)

4. लता मंगेशकर (2001)

5. भीमसेन जोशी (2008)

6. भूपेन हजारिका (2019)

-


Seems has not written any more Quotes.

Explore More Writers