(✍️अजय यदुवंशी)
4 Followers · 6 Following

Joined 1 November 2022


Joined 1 November 2022
4 FEB AT 14:28

कमबख्त
कितनी कंजूस है वो...


एक जोड़ कपड़े मैं दिला देती हूँ,
कहती ही नहीं है वो...

-


10 NOV 2024 AT 22:26

दोस्त की ज़ुबानी!
इक प्रेम कहानी!

कि,
देवीजी गयी है शादी में पीयर अपने,
साथ ले गई है प्रेम की निशानी रूपी सपने,
और मेरा जीवन भी, यानि खुद वो...

वहाँ वो सजती है,
यूं संवरती है,
और भेजती है
श्रृंगार से परिपूरित अपने फ़ोटो...

कॉल या मैसेज करो,तो ज़ोर से डॉटती है,
वो इस तरह से मेरे कलेजे को काटती है.....

-


21 OCT 2024 AT 13:35

प्रिय,
सरकारी नौकरी!!

संतूर भी तुम,
सिंदूर भी तुम;

मेरे अरमानों की गिनती हो,
इस प्रणय निवेदन की विनती हो;

इस यौवन की पतवार हो तुम,
मेरे जीवन का हर श्रृंगार हो तुम;


करवा चौथ की शुभमंगलकामनाएं
सदैव तुम्हारा......

-


24 SEP 2024 AT 15:44

जब मुझे पता चला कि तुम पानी हो,
तो मैं भीग गया सिर से पांव तक...

जब मैंने जाना कि तुम हवा की सुगन्ध हो,
तो मैंने इक श्वास में समेट लिया तुम्हें अपने भीतर ...

जब मुझे मालूम हुआ कि तुम मिट्टी हो
तो मैं जड़े बनकर समा गया तुम्हारी आर्द्र गहराइयों में...

जब मुझे पता चला कि तुम आकाश हो, तो
मैं फैल गया बनकर शून्य ...

और अब मुझे बताया जा रहा है कि तुम अग्नि हो,
तो मैंने खुद को बचाकर रख लिया है तुम्हारे लिए ...

आओ मुझे जलाकर मेरे प्रेम को परिपूर्ण कर दो...
@Unknown

-


13 SEP 2024 AT 13:47

अब...
जब मैं अनंत ऊंचाइयों पर था, तब जाकर तुमने बताया की प्रेम नहीं है ;
वैसे ऊंचाई इसलिए थी, क्योंकि चांद तुम्हारी जिद थी और तुम मेरी ।

अब जो गिरूंगा ,तो हड्डियों की तरह कई ख्वाब अरमान टूटेंगे;
बस किसी वृक्ष की पर्णहीन शाखाएं
मुझे सहारा दे, तो

मैं जीवित रहूंगा कमर से हृदय तक
अपने प्रेम को सत्य निर्धारित करने के लिए
.............(Taken)

-


28 AUG 2024 AT 13:51

अब....जब....
मैं काम से वापस आता हूं;
तो वह पहले जैसी सजी धजी नहीं मिलती..

ना बाल बंधे हुए,
ना होंठों पर लाली लगी,
ना आंखों में काजल,
ना गालों पर लालिमा,
ना कोई श्रृंगार ना कोई उमंग,

शायद पिछले हफ़्ते हुई लड़ाई में
मैने कुछ ज्यादा कह दिया हो...

-


15 AUG 2024 AT 22:46

Hmm...
राधे कृष्णा ..🙏

कैसे हो..??
पढ़ाई कैसे चल रही..??
घर पर सब कुशल मंगल..??
भोजन पानी हुआ..??
अरे !! सब अच्छा होगा..
अपना ख्याल रखना हम्म्म....
और ऐसे में किसी को इश्क़ हो गया तो..??
,तो फिर सीताराम..🙏

-


Seems has not written any more Quotes.

Explore More Writers