ना प्रेमी , ना दुश्मन
(Read in caption..)🍁
-
Poem । hindi... लेख🎶
जय श्री राधे कृष्णा...!!!🦋🌹🌿🙏
नमन...
हुलकी झाँक रहे है, फकत वो नज़्म
राज जो दफ़न कहीं, दिल में हमारे
आश फंसी हैं कहीं , कई उम्मीद है सारे
बेलों में लिपटे जो चाँद निहारे
लिखती वो ज़ज़्बात कई हैं
जाने किस पहर में बरसात हुई है
अधरों में मुस्कान छवि हैं...
बंजर भूमि की फसल नई हैं...
घने बादलों की उजली रेखाएँ
किस्मत और कुसूर जैसे साथ खड़ी है.. ! !-
हलचलों में सासें चल रही
भाग्य से जिंदगी
हर रोज नये पन्ने खुलते हैं
ये जीवन हैं या पहेली...?
-
अपेक्षाओं के असंख्य भाव को उपज देता हैं
हृदय में जगा मोह का नन्हा पौधा.............-