ये जो जर्सी पहनी है मैंने वो कितने दर्द का सफ़र तय कर के हासिल की है,मैं बिना लड़े इस जर्सी में कैसे हार जाऊं?
-
आप कुछ अच्छा कर रहे हो लेकिन उसका लोगों कि तरफ से कोई प्रतिफल नहीं मिल रहा है तो आप अपना कार्य चालू ही रखे क्योंकि लोग आपके काम को नजर अंदाज कर सकते हैं लेकिन खुदा नहीं, वह आपको अपने काम का पुरा परिणाम देगा।
-
अगर आपकी किसी से रोज बात हो रही है अौर सिर्फ उसकी आवाज से ही आपको सुकून मिलता है तो आप बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं।
-
A book in a closed closet committed suicide, as the smartphone was found to be a nuisance.
-
The best teacher I have had so far in my life is bad experiences of my own life.
-
इंसान अगर चाहे तो, कुछ भी कर सकता है लेकिन वह लड़ाई पुरी तरह अपने आप को जितने के लिए कर रहा है तो,न कि दुसरे को हराने।
-
सोचा हुआ था जो, कुछ भी नहीं हुआ लेकिन दिल इतना ज़िद्दी है कि जो नहीं हो रहा है वहीं करने पर मर मिटता है।
-
जब जब भी कोई मुश्किल आई मुझे,
जब जब भी टुट कर बिखरा मैं,
तब बस एक तु ही था जो साथ रहा मेरे,
है खुदा,तेरे जैसा सच्चा दोस्त ओर कोई नहीं।
-
જીવન સરળ છે પરંતુ જીવનની સમસ્યાઓ વિશે આપણું વલણ તેને મુશ્કેલ બનાવે છે.વલણ હંમેશા સકારાત્મક રાખવું, સમાધાન જલ્દી થશે.
-
don't dig your past you can't change it but the future is on our hand,from now you can make it bright by hard work .
-