(❣️Sajid_Ali❣️)
1.2k Followers · 1.3k Following

read more
Joined 15 November 2020


read more
Joined 15 November 2020
19 FEB 2022 AT 22:14

हम तेरे मोहल्ले में भी अब नहीं रहते
कमबख्त हर वक्त तेरी याद आती है— % &

-


21 DEC 2020 AT 1:28

तुम कोई भी हो मुझे मंजूर है
तुम ख़ुदा तो नहीं कोई हूर हो

-


25 DEC 2021 AT 9:08

आप कौन होते हैं हमें इश्क़ सिखाने वाले ,
शायर हैं हम जिसे चाहे उसे लैला कर दे

-


24 DEC 2021 AT 8:33

नाम बदलकर गुमराह कर रही हो ,
लगता है किसी से प्यार कर रही हो

-


23 DEC 2021 AT 10:53

लाख खिलाफ हो ज़माना ,‌ मुझे कोई ग़म नहीं
मेरा परिवार मेरे साथ है , बस इतना ही काफ़ी है

-


2 DEC 2021 AT 9:27

इतना ब्लॉक होने लगा हूं मैं
कहीं ब्लाक प्रमुख तो नहीं..

-


5 OCT 2021 AT 22:50

इतनी नफ़रत और वो भी हमसे आख़िर क्यूँ।
तुम्हारे सीने में कभी दिल भी हुआ करता था।

-


2 OCT 2021 AT 8:45

गांधी तेरे देश में ऐसे भी दिन देखने पड़ सकते हैं
तेरे हत्यारों को भी राष्ट्रपिता का दर्जा दे सकते हैं

-


1 OCT 2021 AT 8:00

इश्क़ में मिटकर मैं खाक हो गया हूँ,
जिससे बेइंतहा मोहबब्त थी..
उससे ब्लॉक हो गया हूं !

-


28 SEP 2021 AT 23:09

जिंदगी एक ठंडी आइसक्रीम की तरह है साहब ,
आप इस्तेमाल नहीं करेंगे फिर भी पिघलती जाएगी
खुश रहिए , स्वस्थ रहिए , मस्त रहिए

-


Fetching Quotes