तेरी हर एक अंदाज से इश्क़ करना चाहता हूँ,
तेरी ये ना बोलने वाली जो खामोशी हैं,
उससे भी शिकायत से ज्यादा इश्क़ करना चाहता हूँ...-
मेरी शायरी :- ✍️✍️✍️
आज मैंने अपने दिल को समझा लिया हैं,
हर उस बात को मैंन... read more
अब के बारिशों में साथ अपने भीग जाने दे,
जान हो तुम सिर्फ मेरी ज़माने को बताने दे,
अब के बारिश में तुम हो और मैं हूँ,
फिर कभी ना अपने दिवाने को होश में आने दे...-
तेरे हाथों की चूड़ियाँ नहीं,
मेरे सोने का दिल हैं,
खौफ़ नहीं मुझे किसी का,
तुझे खोने का डर हैं...-
लम्हा_लम्हा सांसें खत्म हो रही हैं,
ज़िन्दगी मौत के पहलू में सो रही हैं,
उस बेवफा से ना पूछो मेरी मौत की वजह,
वह तो ज़माने को दिखाने के लिए रो रही हैं,-
लम्हा_लम्हा सांसें खत्म हो रही हैं,
ज़िन्दगी मौत के पहलू में सो रही हैं,
मेरे कातिलों से पूछो मेरी मौत की वजह,
वो बदले की आग में खुद जले जा रही हैं...
special for legend sidhu paji.-
तक़दीर लिखने वाले,
मुझ पर एक एहसान कर दे,
मेरी तक़दीर में,
एक और मुस्कान लिख दे,
न मिले शौहरत_ए_इश्क़ मुझे,
मेरी हैसियत रंक के साथ लिख दे,
तू चाहे तो मेरी किस्मत में,
जिंदगी नहीं मेरी मौत लिख दे...-
क्या खूब होगा,
जिस दिन तेरा दीदार होगा,
इस दीवाने के लिए,
इससे बड़ा क्या उपहार होगा...-
मुझे मंजूर हैं तेरी सब सितम,
मगर तुमसे मिलकर बिछड़ जाना
ये सजा ज़रा ज्यादा हो जायेगी...-
उसको प्यार की आदत कभी थी ही नहीं,
मुझे बरबाद होने का शौक़ कई बरसों से हैं...-
जींस और टॉप से भी
अच्छी लगती हो सूट सलवार में,
व्याह के तो तुम्हें ही लाऊंगा मेरी लाडो
चाहें गोली चले मेरे ससुराल में...-