कोणतही नातं तेव्हाच उन्मळून पडतं
जेव्हां घाव मुळावर बसतो...
-
(I am shayra)
918 Followers · 960 Following
Ashvini Yamagar
Joined 6 July 2020
कुछ कर दिखाना हैं हमें भी
अपनो ने तो समझा ये पागल परिंदा हैं
पर आगये हैं तो फडफडायेगा
थोडी देर बाद चूप हो जाएगा
अंत में रिवाजो का कैदी बन जाएगा
करने दो पल-दो -पल उसे मनमानी
कहाँ पता हैं उसे ये जिंदगी होती हैं अनजानी ..
आज खुशिया हैं तो कल गम भी हैं
जिंदगी आज अच्छी तो कल झंड भी हैं
इसीलिए खुद पर ना कर तू घमंड
देख जरा आसपास कितने जिंदा हैं ...
चल रही हैं सिर्फ सांसे भीतर सबके अंधेरा ही हैं !
-