जैसे सर्दियों में रजाई सा
मां का स्पर्श
जैसे चिलचिलाती धूप में, ठंडी छांव सा
मां का स्पर्श
जैसे दुःख में सुख सा
मां का स्पर्श
जैसे कठिनाइयों से भरे जीवन में सुगम राह सा
मां का स्पर्श
जैसे ज़ख़्म में मरहम सा
मां का स्पर्श
जैसे दर्द में राहत सा
-
कभी-कभी जिंदगी कम समय में ,
बहुत कुछ सिखा जाती है।
गम में भी हंसा जाती हैं ,
रोने की वजह तमाम होती है,
पर उन लम्हों में भी संभलना सिखा जाती है।-
किसी की खामोशी का इतना भी फायदा मत उठाओ
कि जब वो बोलना शुरू करे तो तुम कभी बोल न पाओ-
जो सबकी चिंताएं अपने सर पर ले,
सबकी ख्वाहिशें पूरी करता है।
वो त्याग की मूर्ति है, हां वो पिता है।।
जो अपने हृदय पर पत्थर रख,
बच्चों को सही राह दिखाने के लिए दण्डित करता हैं।
वो हमारा भाग्यविधाता है, हां वो पिता है।।-
My brothers used to feed me with their hands,
used to celebrate me with love,
my every stubbornness was fulfilled. They used to feel my lack,
wish those moments came back, happiness came on Rakshabandhan.-
आपको सफलता तभी प्राप्त होगी,जब आप उस कार्य को,
कठिन परिश्रम,उत्साह और आत्मविश्वास के साथ करेंगें..!!-
प्रेम क्या हैं..?
प्रेम स्त्री का श्रृंगार,पुरुष का व्यवहार है।
बच्चों का दिल जीतने का खिलौना,बूढ़ो का सुकून, जवानों का जुनून है।
प्रेम निर्मल सी धारा,गंगा सा पवित्र विश्वास है।
प्रेम पवित्र गांठ,दो अजनबियों का एहसास हैं।
प्रेम इस धरा का वरदान है।-
हाथ की लकीरों से ज़िन्दगी नहीं बनती,
अजम हमारा भी कुछ हिस्सा है ज़िन्दगी बनाने का!!
–मिल्खा सिंह-