है त्यौहार दीपक का.... ईश्वर से मेरी यही कामना है कि, आपकी जिंदगी दीपक की प्रकाश की भांति सदैव प्रकाशमान रहे...
आपको और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां।-
(RP Gupta)
4 Followers · 4 Following
Think Positive
Joined 9 September 2021
काली वस्तु और काले चीजों से नफरत करने वालों
तुम्हें इस बात का अंदाजा नहीं की किताबों की काली अक्षरों में कितनी ताकत होती है।
#Power of black words of books.-
आज ही का वो दिन है जिस दिन आप दोनों एक दूजे के हुए थे, आज आप दोनों को एक साथ इस जिन्दगी के पथ पर चलते हुए एक साल और निकल गया, इस दौरान आप दोनों को ईश्वर की कृपा से खुशियां मिली और मेरी ईश्वर से यही कामना है कि आप इस जिंदगी के सफर में यूं ही हंसते और मुस्कुराते चलते रहें.... भगवान से मेरी यही प्रार्थना है कि आप दोनों 👫की यह यात्रा मंगलमय हो.....
साथ ही साथ आपको ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं।🎂🥧🎈🎉🎷🎺🎸🎻🎇🎆
#Happy_Wedding_Anniversary-
मुझे पीला दो और जाम
इस जिन्दगी में है बहुत झाम
करने जाता हूं कुछ और काम
हो जाता है कुछ और काम
ये सब मोहब्बत में धोखे का है अंजाम।
#Broken_Heart💔-