(Nobita 1067)
25 Followers · 3 Following

read more
Joined 8 September 2021


read more
Joined 8 September 2021
4 JUL AT 6:00

मैं तो बचपन में भी
मेरी मां का वो बच्चा था ,
जो खेल में कंचे हार जाने पर भी
दस दिन तक रोया करता था ,
अब तुम ही सोचो
तुम्हे खोकर क्या मैं कभी मुस्कुरा पाउंगा 😭।

-


3 JUL AT 11:32

मैं तो दूसरो को खुला आसमान देने चला था,
ना जाने कैसे
मैंने खुद को ही कमरे में कैद पाया।

-


2 JUL AT 17:45

आइने ने हमसे पुछा तुम कौन?
हम ने मुस्कुरा कर अपना नाम लिया,
आइना बोला झूठ
इस नाम का शख्स तो कब का मर चुका 😶

-


1 JUL AT 18:55

"You no longer have a heart 💔
that can be hurt "

-


26 JUN AT 8:02

कुछ ज्यादा नही हुआ होगा
बस मैं युही कही गया होगा
तुम समझ लेना नाराज हु
बस तेरे भाई मेरे जनाजे पर गया होगा।

-


24 JUN AT 15:44

ऐ खुदा ये कैसी आजमाइश में डाला है उसे,
मोहब्बत या मैं
अगर उसने मुझे चुना तो
उसकी पाक मोहब्बत हार जाएगी
और मोहब्बत चुनी तो मै मर जाउंगा ।

-


24 JUN AT 14:44

शहर वालो को ना सही पर
मुझे मालूम है तुम्हारे रकीब का
चलो आज से मैं तुम्हे अपना कहना छोड़ता हु
ताकि तुम पाक हो ये बात बनी रहे ।

-


24 JUN AT 14:23

ऐ खुदा तु ही बता,
मैं जो उसके लिए इतना तड़प रहा हु
क्या वो काबिल भी है मेरी मोहब्बत के

-


22 JUN AT 7:53

एक तुम हो जो ख़्वाबों में आकर भी
संभाल लेती हो मुझे ,
और एक ये लोग जिन्हे मैं अपना कहता हु
सामने रोते हुए को भी ना पुछे ।

-


20 JUN AT 18:28

"Expectations can make
one dependent on others for their happiness."

-


Fetching Quotes