हमारी नादानी पर हमें समझाने वाले....
सुनो..इतनी आसानी से नही मिलते यूं शिद्द्त से चाहने वाले!-
मुझसे बेहतर मेरा कोई हमसफ़र नही!
🙌🙌🙌🙌🙌
😍�... read more
ज़िन्दगी के रंग भी निराले होते हैं,
कभी-कभी उजालों में अंधेरे....तो
कभी अंधेरों में भी उजाले होते हैं!!-
सच कहूं..सब कुछ छोड़ दूं,
तुमसे ज्यादा मैं ना जानू...
तुम से ख़ुद को मैं पहचानू
बस तुमको ही अपना मानू
माही वे......❤️❤️-
ख़ुद से बढ़कर जब तुम किसी दूसरे से मोहब्ब्त करते हो..
तो इतने सस्ते हो जाते हो कि..अपनी कीमत ही भूल जाते हो!!-
मैं दिल हूँ और तुम साँस हो मेरी
मैं जिस्म हूँ और तुम जान हो मेरी
मैं चाहत हूँ और तुम ख़्वाहिश हो मेरी
-
साँसों में है सरगम तेरी,धड़कन में तेरे नग़मे सनम..
ये ज़िन्दगी कुछ भी नही ,तेरे लिए फिर लेंगे जन्म..-
उस दौलत से बड़ी कोई दौलत न थी न होगी कभी..
दो सिक्के जो दादी-नानी हथेली पर रख देती थी-
सुन लिया है जब से तेरी आवाज़ को..
बावरा मन तेरे साज़ पर थिरकता है,
गाता ही रहता है....तेरे प्रेम के गीत
तेरे प्रेम की जीत....और
मेरा हारना तो पहले से ही लिखा है-